कुख्यात गैंगस्टर ज्ञान खरलांवाला पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुख्यात गैंगस्टर ज्ञान खरलांवाला पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा

NULL

लुधियाना-गुरदासपुर  : पंजाब पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर के बीच हो रही मुठभेड़ में पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर पर काबू पा लिया। इस अवसर पर पंजाब पुलिस और ज्ञान खरलांवाला के मध्य जबरदस्त गोलियां भी चली, जिसमें एक गोली ज्ञान की टांग पर लगी। ज्ञान खरलांवाला कुख्यात गैंगस्टर विक्की गोंडर का करीबी साथी है।

punjab police arrest1

पुलिस ने मुकाबले के उपरांत ज्ञान खरलांवाला को गुरदासपुर के सरकारी अस्पताल में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। जिक्रयोग है कि 21 अप्रैल 2017 को कुख्यात विक्की गोंडर, ज्ञान खरलांवाला के 3 अन्य साथियों ने गुरदासपुर के गैंगस्टर हरप्रीत सिंह सूबेदार की दिनदिहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। करीब तीन महीनों से पुलिस ज्ञान के पीछे लगी हुई थी,

punjab police 1

इसी संबंध में जिला गुरदासपुर के एसएसपी भूपिंद्रजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें किसी सूत्र ने जानकारी दी थी कि कुख्यात विक्की गोंडर अपने चुनिंदा साथियों के साथ पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में घूम रहा है, जिसके तहत आज नाकाबंदी की गई थी। पुलिस के मुताबिक गांव बेरिया के नजदीक लगे नाके में जब एक बलैरो गाड़ी को रोका गया तो उसमें तीन शख्स पुलिस पर फायरिंग करते हुए अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग निकले।

arrest1

पुलिस ने इस संबंध में जवाबी कार्यवाही के दौरान एक गोली विक्की गोंडर के साथी ज्ञान की टांग पर लगी जबकि उसके दोनों साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने ज्ञान से 32बोर का रिवाल्वर और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है। फिलहाल पुलिस द्वारा उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।