लुधियाना : हौजरी के गढ़ स्थानीय बाजवा नगर की गली न. 5 में एक रैडीमेट गारमेंट फैक्ट्री को आज भयानक आग ने घेर लिया। इस आग को काबू में लाने के लिए आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। घटना वाले स्थान के नजदीक अन्य फैक्ट्रीयों को भी खाली करवा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक सत्यम निटवयर नामक एक 3 मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में 8 फरवरी सुबह करीब 9.30 आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की करीब 8 गाडिय़ां एक-एक कर घटना स्थल पर पहुँच गई और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। फायर ऑफ ीसर की माने तो बिल्डिंग में जाने का रास्ता कम होने वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतेें आई।
इस आग में फैक्ट्री के अन्दर लाखों रूपये की कीमत का कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस आग में किसी भी किस्म का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहें हैं के यह आग शोर्ट सर्किट से लगी है मगर अभी यह एक जांच का विषय है। बताया जा रहा है के जिस वक्त यह आग लगी फैक्ट्री में सुबह का समय होने के कारण कारीगर अपने कामों में अभी पहुंचे नहीं थे।
इस आग में फैक्ट्री की कुछ मशीनरी भी जलकर राख हो गये। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश क र रहें हैं. फिलहाल दमकल कर्मियों ने डेढ़ से दो घंटे की क ड़ी मुशक्कत के बाद 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया है और उनका दावा है के जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जायेगा। अहतियातन आस पास की एक दो बिल्डिंगों को खाली भी करवा दिया है तांकि कोई और ज्यादा नुकसान न हो सके।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।