अमृतसर में लगा कूड़े का ढेर , सफाई कंपनी ने की सेवाएं बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर में लगा कूड़े का ढेर , सफाई कंपनी ने की सेवाएं बंद

NULL

केंद्र सरकार की योजना ‘स्वच्छ भारत आइकोन’ के तहत दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ भारत पुरस्कार से नवाजी गयी सफाई कंपनी ने अमृतसर में सेवाएं बंद कर दिए जाने से कूड़े के अंबार लगने शुरू हो गए हैं।

अमृतसर शहर में मैकेनाइज्ड स्वीपिंग सेवा देने वाली कंपनी लायन सर्विस लिमिटेड ने नगर निगम द्वारा कंपनी को लगभग 5 करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान नहीं किए जाने के कारण कंपनी ने आज से सफाई कार्य बंद कर दिया है। इस कंपनी ने शहर तथा दरबार साहिब के आसपास सफाई का कार्य गत वर्ष 14 अगस्त को शुरू किया था। कंपनी द्वारा बढिय़ा ढंग से अमृतसर को साफ रखने की वजह से ही शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ भारत पुरस्कार मिला था।

लायन सर्विस लिमिटेड की वरिष्ठ प्रबंधक जैनेंदर कौर ने बताया कि कंपनी ने सफाई का कार्य पिछले वर्ष 14 अगस्त को शुरू किया था जिसके तहत 109 किलोमीटर लंबाई को साफ करने का कार्य दिया गया था। उन्होंने बताया कि शहर में विकास कार्य के तहत भारी तोडफ़ोड़ चल रही थी जिसके चलते केवल 61 किलोमीटर का क्षेत्र ही मशीनों द्वारा साफ करने के लिए उपलब्ध हो सका था।

कंपनी ने सफाई के लिए मुख्य मार्गों के लिए दो विश्व स्तरीय मशीनें, श्री दरबार साहिब के लिए तीन विश्व स्तरीय मशीनें, तीन धुलाई मशीनें,छह कूड़ा उठाने वाली मशीनें, चार छोटे ट्रक, पांच ट्रैक्टर और 150 कर्मचारियों को लगाया था। कौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा भुगतान नहीं करने पर उन्हें खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

कौर ने बताया कि नगर निगम के साथ समझौता करते समय तय हुआ था कि 109 किलोमीटर लंबी सड़कें बिना गार्वेज के उपलब्ध करवाई जाएंगी लेकिन निगम केवल 75 किलोमीटर सड़कें ही उपलब्ध करवा पाया जिसे बाद में घटा कर 55 किलोमीटर कर दिया गया। इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि निगर निगम ने समय पर भुगतान करने का वायदा किया था लेकिन समय पर भुगतान नहीं करने पर 5 करोड़ 62 लाख रूपये का भुगतान लंबित हो गया है। लायन सर्विस लिमिटेड ने आयुक्त तथा नगर निगम को पत्र लिख कर बताया था कि अगर बकाया भुगतान नहीं किया गया तो 22 सितंबर से सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।