जालंधर गैंगवार में मारे गए युवक के परिजनों का जमकर हंगामा, अंतिम संस्कार करने से स्पष्ट इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर गैंगवार में मारे गए युवक के परिजनों का जमकर हंगामा, अंतिम संस्कार करने से स्पष्ट इंकार

जालंधर के रामामंडी गैंगवार में जिम के बाहर सरेआम मारी गई गोलियों के बाद गंभीर हालात में ईाज

लुधियाना-जालंधर : जालंधर के रामामंडी गैंगवार में जिम के बाहर सरेआम मारी गई गोलियों के बाद गंभीर हालात में ईाज के लिए अस्पताल में दाखिल हुए अजय कुमार डोना की इलाज के दौरान आज हुई मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक स्पष्ट इंकार कर दिया। परिजनों के हंगामें के बाद भारी सुरक्षा बंदोबस्त के लिए फोर्स पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक अजय डोना को अज्ञात 2-3 लोगो द्वारा गोलियां मारकर घायल किया गया था। फिलहाल पुलिस ने अभी तक किसी भी दोषी व्यक्ति को नहीं दबोचा। जबकि अजय डोना का संबंध पंचम गैंग से बताया जा रहा है।

रामामंडी के अंतर्गत जालंधर-होशियारपुर मार्ग पर स्थित एक दोस्त के साथ जिम से कसरत करके निकल रहे दकोआ निवासी अजय कुमार डोना पुत्र मलकीत सिंह पर 2-3 नाकाबपोश हमलावरों द्वारा गोलियां चलाकर घायल किया गया था। इस दौरान उसके एक सिर पर, एक पेट पर और दो गोलियां उसकी टांगों पर मारी गई। जिसको गंभीर हालात में रामामंडी स्थित जौहल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया था।

जालंधर : एक तरफा प्यार के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को लगाई आग

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीपी प्रवीण सिन्हा, डीसीपी गुरमीत सिंह, एसीपी नवनीत माहल, दलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह समेत रामामंडी थाने के एसएचओ रुपिंदर सिंह, स्पेशल ऑपरेशन यूनिट इंचार्ज नवदीप सिंह के अलावा फॉरेंसिक टीम ने जांच की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि भालू गैंग के लोगों ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया है। जांच में पुलिस को गैंग के तीन सदस्यों के नाम मिले हैं।

अजय कुमार उर्फ डोना (32) पंचम के खास साथियों में से एक है। उसकी मां रानो नगर निगम में कच्ची मुलाजिम है। अजय कुमार और उसका छोटा भाई मनु के झगड़ों के कारण उसके पिता मलकीत सिंह अलग रहते हैं। दोनों भाइयों की एक बहन विदेश में रहती है। डोना के साथियों के मुताबिक पंचम का साथी होने के कारण भालू गैंग के सदस्य उससे रंजिश रखते हैं। साथियों के बुलावे पर अजय कई बार भालू गैंग के सदस्यों से झगड़ा व मारपीट भी कर चुका था।

कुछ दिन पहले ही जिम में आना डोना शुरू हुआ था डोना का
रामामंडी स्थित कर्ल जिम के संचालक बॉबी ने बताया कि एक हफ्ते पहले डोना ने जिम ज्वाइन की थी। शुक्रवार शाम करीब 7.20 बजे वह जिम के साथी अमनदीप ङ्क्षसह दीपा के साथ एक्सरसाइज कर सीढिय़ों पर बात करते हुए नीचे उतरा था। इसी बीच वह इलाके के पूर्व काउंसलर बिट्टू से मिला था।

वारदात के बाद तुरंत जिम से उतरे लोगों ने उसे जौहल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मौके से .32 बोर के चार कारतूस मिले हैं। जौहल अस्पताल में खून अधिक बहने के कारण अजय हालत काफी गंभीर बतायी गयी है। रामा मंडी पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, देर रात कोई सुराग नहीं लग पाया।

फेसबुक पर डाली थी पोस्ट, शेर कल्ला जिम जांदा ए, जिसनूं मिलणा ऐ, मिल लवे
अब तक की जांच में आया कि डोना को छह माह पहले भी भालू गैंग के मेंबर मारने के लिए आए थे। लेकिन तब साथियों के कारण कार सवार बदमाश मौके से भाग गए थे। साथियों के मुताबिक हाल ही में डोना का झगड़ा रामा मंडी के एक सुनियारे के लडक़े से हुआ था। तब झगड़े में दूसरी ओर से भालू गैंग के कुछ लडक़े पहुंचे थे। तब भी दोनों गैंग में तनाव हो गया था।

फर्जी खबरों पर पाबंदी लगाएगी फेसबुक, निकाला ये तरीका !

इधर हफ्ते भर से जिम कर रहे अजय कुमार ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर फोटो के साथ एक पोस्ट डाली थी। जिसमें पंजाबी में उसने लिखा था कि शेर कल्ला जिम जांदा ए, जिसनूं मिलणा ऐ, मिल लवे। माना जा रहा है कि उस पोस्ट के बाद ही डोना की रेकी शुरू हुई। वहीं शुक्रवार को मौका देखकर गोली मार दी गयी। साथियों के मुताबिक डोना पहले साथ में रिवाल्वर भी रखता था हालांकि कुछ दिनों से वह झगड़ों से दूर था और रिवाल्वर रखनी भी छोड़ दी थी।

सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।