दिल्ली से मां वैष्णो देवी क दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन खन्ना के पास दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 16 जख्मी, 4 की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली से मां वैष्णो देवी क दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन खन्ना के पास दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 16 जख्मी, 4 की हालत गंभीर

सुल्तानपुर इलाके से एक टैंपो ट्रेवलर में मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों से

लुधियाना-खन्ना : दिल्ली की घनी आबादी क्षेत्र सुल्तानपुर इलाके से एक टैंपो ट्रेवलर में मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खन्ना के प्रीस्टाइन मॉल के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना का कारण टैम्पो ड्राइवर को नींद आ जाना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टैंपो ट्रेवलर ट्रक में जा भिड़ा। यह हादसा इतना खतरनाक था कि अधिकांश यात्री सीटों के मध्य फंस कर रह गए। स्थानीय लोगों ने हादसे के उपरांत लोहे के सबलो और राडो से सीटों को तोड़ मरोड़ कर घायल लेागों को बाहर निकाला और खन्ना के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 28 वर्षीय महिला मीना पत्नी सतबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 के करीब लोग जख्मी हुए है, जिनमें से 14 व्यक्तियों को लुधियाना के सिविल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी उपचारिकताएं पूरी करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।