कातिलों को सरकार को सौंपने के लिए कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने दी हिदायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कातिलों को सरकार को सौंपने के लिए कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने दी हिदायत

NULL

लुधियाना: ‘मुझे अब उम्मीद बंधी है कि मेरी स्वर्गवासी बीवी जस्सी को जरूर इंसाफ मिलेगा। अब मेरा 17 साल का लंबा संघर्ष आखिरी पड़ाव पर है। मैंने इस दौरान बहुत ही मुश्किल दौर काटा है। मुझे जान से मार देने की धमकियों के अतिरिक्त झूठे केस बनाने के षडयंत्र किए गए। परंतु मीडिया का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरा भरपूर साथ दिया। यह शब्द 17 साल पहले अपने मां-बाप द्वारा कत्ल करवाई गई नौजवान मुटियार जसविंद्र जस्सी सिद्धू के पति सुखविंद्र सिंह सिद्धू उर्फ मिटठू ने कहें।

कनाडा की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्सी की मां और मामा को भारत के हवाले कर देने की हरी झंडी मिलने उपरांत फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मिटठू ने कहा कि वह बहुत बेसब्री से इस वक्त का इंतजार कर रहा था कि कब उसकी प्रेमिका और पत्नी बनी जस्सी को कत्ल करवाएं जाने की सजा उक्त दोषियों को मिले। ‘जगराओं के नजदीक गांव काउंके खोसा की बहु चर्चित जस्सी-मिट्ठू प्रेम कहानी के दुखदाई अंत के बाद आखिर जसविंद्र कौर उर्फ जस्सी की आत्मा को शांति और सुखविंद्र सिंह उर्फ मिट्ठू को इंसाफ मिलने का समय नजदीक आ गया है। इस संबध में जसविंद्र कौर जस्सी के कत्ल ( ऑनर किलिंग ) केस का सामना कर रहे ।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।