देह व्यापार की आड़ में लूटने के बाद हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देह व्यापार की आड़ में लूटने के बाद हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

NULL

लुधियाना : शराब का सरूर और औरत के गर्म जिस्म की ललक उस समय जिंदगी पर भारी पड़ी जब पंजाब के शहर लुधियाना में 24 वर्षीय युवक को लेने के देने पड़ गए। इस लेन-देन में युवक की हत्या हो गई। नशे में धुत युवक द्वारा काम पिपासा शांत करने के बाद जब भुगतान ना दिया तो महिला के सहयोगी चारों गुंडो ने खंजर के 5 वारों से उसका काम तमाम कर दिया।

दुनिया से अलविदा होने से पहले चारों गुंडो ने मृतक की जेब में पड़े 18 हजार रूपए की नकदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया। हालांकि मृतक को उसका भतीजे ने शोर मचाकर अन्य राहगिरियों की सहायता से सीएमसी अस्पताल पहुंचाया , जहां खंजर के लगे घावों की पीड़ा को ना सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। उधर लुधियाना की पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज करके दो आरोपियों समेत रिया और सोनिया नामक युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि दो अभी भी फरार है जिनकी गिरफतारी के लिए रेड की जा रही है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने बताया कि हरकीरत नगर के रहने वाले 24 वर्षीय मोहमद राहिल अपने भतीजे मुहममद अवेस असलम के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में रंगरलियां मनाने की तैयारी के साथ मोटर साइकिल पर सवार हो कर गए तो वहां मोहममद राहिल को दो महिलाए दो सौ रूपये पर सौदा तय करके उसे ट्रकों के बीच ले गई। थोडी देर में उसके अपने चाचा की चीखों की आवाज सुनकर जब वो ट्रकों के बीच गए तो देखा कि उसके चाचा को तीन युवकों ने पकडा हुआ है तथा उनके से एक ने चाचा के पेट में चाकू घौंप दिया। वे एक दूसरे को काली, जट्ट, काशा व पसूरी के नाम से पुकार रहे थे। जिस पर वो डरके मारे अपने साथियों को बुलाने चला गया तथा अपने साथियों के साथ वापस पहुंचा तो युवक चाचा को लहुलुहान अवस्था में छोडकर उसका मोबाइल, नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। जिस पर उसने अपने चाचा को साथियों की मदद से सीएमसी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर एडीसीपी-वन रत्न सिंह बराड, एसीपी सैंट्रल मंदीप सिंह सहित थाना नंबर छह के प्रभारी ने पुलिस पार्टी सहित मौका ए मुआयना किया तथा केस की जांच के दौरान देह व्यापार का धंधा करने वाली महिलाओं रीया व सोनिया सहित काली व सुशील कुमार को गिरफतार कर लिया। इनकी निशान देही पर हत्याकांड में इस्तेमाल की गई किरच बरामद कर ली गई। जबकि दो आरोपी अंकूर जट्ट व रणजीत भसूडी अभी फरार है। जिनकी गिरफतारी पर और खुलासे होने की संभावना है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।