घर से आई बदबू तो पुलिस कोविड-19 टीम के साथ पहुंची तो संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर से आई बदबू तो पुलिस कोविड-19 टीम के साथ पहुंची तो संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

महानगर लुधियाना के पॉश इलाके बीआरएस नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से सनसनी

लुधियाना : महानगर लुधियाना के पॉश इलाके बीआरएस नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। 
मृतका की पहचान गीता के रूप में हुई है। वो वहां अकेली किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार सुबह आस पास रहने वाले लोगों को उस घर से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को फोन करके मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी कोविड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए हैं।
एसीपी वेस्ट समीर वर्मा ने बताया कि महिला गीता रानी (45) यहां बीआरएस नगर के आई-ब्लॉक में रहती थी। उसका पति राम मूर्ति हैदराबाद में रहता है। मकान मालिक का परिवार मकान के निचले तल में रहता है। जबकि वो पहली मंजिल में रहती थी। शव के चेहरे पर प्लास्टिक का लिफाफा चढ़ाया हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि उसकी सांस रोक कर हत्या की गई। बहरहाल, मामले की हरेक एंगल से जांच की जा रही है। 
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।