1 नवंबर को दिए गए पंजाब बंद के आवाहन को वापिस लेने का किया गया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1 नवंबर को दिए गए पंजाब बंद के आवाहन को वापिस लेने का किया गया ऐलान

आल इंडिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन द्वारा नवंबर 1984 के सिख कत्लेआम की 34वी वर्षगांठ के अवसर पर मारे

लुधियाना-अमृतसर : आल इंडिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन द्वारा नवंबर 1984 के सिख कत्लेआम की 34वी वर्षगांठ के अवसर पर मारे गए निर्दोष सिखों को श्रद्धांजलि देने और भारतीय न्याय प्रणाली द्वारा न्याय ना किए जाने स्वरूप हुकमरानों के विरूद्ध एक नवंबर को दिए गए पंजाब बंद के आवाहन को आज वापिस लिए जाने का ऐलान किया गया है।

यह ऐलान फैडरेशन आगु स. करनैल सिंह पीर मोहम्मद और स. मंजीत सिंह भोमा द्वारा पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आवाहन तिहाड़ जेल में बंद भाई जगतार सिंह हवारा के कहने पर वापिस लिया गया है।

आप ने की 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

स्मरण रहे ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फैडरेशन ने पहले 1984 के सिख कत्लेआम के विरूद्ध पंजाब बंद की एक नवंबर के दिन काल दे रखी थी। संस्था के प्रधान करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने कहा कि पंथक एकता क ो मुख्य रखते हुए यह फैसला रदद किया गया है।

इसी संबंध में पीर मोहम्मद ने कहा कि बरगाड़ी मोर्चे की शुरूआत करने वाले जत्थेबंदियों को बड़ा कार्यक्रम बनाने की योजना करनी चाहिए और उनके द्वारा जो भी कार्यक्रम भविष्य में घोषित किया जाएंगा, उसमें वह पूरा सहयोग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।