नशा तस्करी में जेल में बंद पिता की जमानत करवाने जा रहा था आरोपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नशा तस्करी में जेल में बंद पिता की जमानत करवाने जा रहा था आरोपी

सी.आई.ए स्टाफ वन जालंधर ने और पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेला की पुलिस ने नशा तस्करी के मामले

लुधियाना-जालंधर : सी.आई.ए स्टाफ वन जालंधर ने और पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेला की पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में कई दिनों पहले गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर के फरार चल रहे बेटे को काबू किया है।  पुलिस ने उसके पास हेरोइन के साथ ही 2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद करने में सफलता हासिसल की है। 
जानकारी के मुताबिक मुजरिम की पहचान फिरोजपुर के थाना लक्खोके बहिराम के गांव गती मत्तड़ निवासी 26 वर्षीय चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना है। उसका पिता मक्खन सिंह नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है।
कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सीआईए स्टाफ ने 9 सितंबर को स्कार्पियो कार सवार फिरोजपुर के विक्रम सिंह और करणवीर सिंह को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने एक किलो हेरोइन बरामद की थी। 
दोनों ने बताया था कि वह फिरोजपुर के चरणजीत सिंह चन्नी और उसके पिता मक्खन सिंह के लिए काम करते हैं। इस पर पुलिस ने विक्रम और करणवीर को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए केस में पिता-पुत्र मक्खन और चरणजीत सिंह को भी नामजद किया था। 
इसके दो दिन बाद सीआईए स्टाफ की टीम ने फिरोजपुर में रेड कर आरोपित मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते उसके खेत से एक किलो हेरोइन और अवैध पिस्टल बरामद की थी।
शनिवार को पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह अपनी टीम के साथ फरार चल रहे चरणजीत सिंह का पता लगाने में जुटे थी। इस दौरान सूचना मिली की चरणजीत अपने पिता की जमानत करवाने के लिए रिश्तेदारों सहित जालंधर आने वाला है। इस पर पुलिस पार्टी ने शुक्रवार को वडाला चौक के पास नाकेबंदी कर कार में जा रहे चरणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि चरणजीत ने पूछताछ के दौरान बताया कि दशहरे की रात को पाकिस्तान से दो किलो हेरोइन की खेप उसके खेतों में शॉट पुट स्टाइल में फेंकी गई है। बीएसएफ के पास उसके और उसके पिता की पूरी डिटेल पहुंच चुकी है, पकड़े जाने के डर से वह खेप उठाने खेत में नहीं गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस पार्टी ने भारत-पाक सीमा से लगते आरोपित के खेत से दो किलो सहित कुल तीन किलो हेरोइन बरामद की। 
चरणजीत के जलालाबाद स्थित किराये के मकान से पुलिस ने दो लाख रुपये की ड्रग मनी भी कब्जे में ली है। पुलिस कमिश्नर भुल्लर कहा कि आरोपित से पूछताछ कर नशा तस्करी के इस रैकेट से जुड़ी कई अन्य बड़ी मछलियां पकड़े जाने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आरोपित को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।