22 साल की युवती ने 55 साल के NRI शख्स से Facebook के जरिए झुलाई प्यार की पींगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

22 साल की युवती ने 55 साल के NRI शख्स से Facebook के जरिए झुलाई प्यार की पींगे

सोशल मीडिया के आधुनिक फेसबुक युग में 22 वर्षीय युवती को प्यार का इजहार करना इतना महंगा पड़ा,

लुधियाना-मोगा : सोशल मीडिया के आधुनिक फेसबुक युग में 22 वर्षीय युवती को प्यार का इजहार करना इतना महंगा पड़ा, जिसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। मोगा शहर के जीटी रोड़ पर पड़ते मुहल्ला अंगदपुरा में आज 22 साल की युवती की लाश घर से बरामद होने की खबर मिलते ही समस्त इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवती गुरप्रीत कौर ने फेसबुक के जरिए 55 साल के ओम प्रकाश नामक एक शख्स से दोस्ती की थी और वह अपने आप को यू.के का एन.आर.आई बताता रहा है। उसने गुरप्रीत को अपने साथ यू.के. ले जाने का वायदा किया हुआ था। वह पिछले 3 महीनों से युवती गुरप्रीत के रिहायश पर ही रह रहा था और बीती रात वह बाहर से आया और खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए।

कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को जेल में नहीं डाला जाएगा : राहुल

सुबह-सवेरे पारिवारिक सदस्य जब उनको उठाने के लिए चाय लेकर कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि ओमप्रकाश घर से गायब था जबकि गुरप्रीत कौर की लाश चारपाई पर पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस स्टेशन-1 के एसएचओ जगतार सिंह अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ मोके पर पहुंचे और उन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाय और कार्यवाही में जुट गए।

यहां लिखना जरूरी है कि मृतक युवती गुरप्रीत कौर का 7-8 महीने पहले जगराओं के एक युवक से शादी हुई थी लेकिन लडक़े का परिवार गरीब होने के कारण गुरप्रीत ओमप्रकाश के साथ घर से भाग गई थी, इसी कारण ओमप्रकाश और गुरप्रीत अब इकटठे रह रहे थे। ओमप्रकाश का स्वयं को एनआरआई कहना ही लडक़ी की मौत का कारण बना क्योंकि जिस युवक से गुरप्रीत की शादी हुई थी, उसने विदेश जाने की लालसा में आकर उसको तलाक दे दिया था। पुलिस गहराई से इस मामले की जांच में जुटी है।

उधर मोगा के डीएसपी परमजीत सिंह के मुताबिक मामला गंभीर है, तो जांच जारी है। बहरहाल सोशल मीडिया का फेसबुक लोगों को एकदूसरे के नजदीक लाने में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है लेकिन कभी-कभार यर्थात के दौरान प्रेम कहानियों का दर्दनाक अंत ऐसा हेाता है, जिससे पीडि़तों समेत उसके वारिसों को भी तमाम उम्र दुख झेलना पड़ता है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।