लोगों का धन्यवाद करने गदर स्टाइल में पठानकोट पहुंचे सनी देओल, निकाला रोड़ शो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोगों का धन्यवाद करने गदर स्टाइल में पठानकोट पहुंचे सनी देओल, निकाला रोड़ शो

लोकसभा हलका गुरदासपुर सीट से विजय दर्ज करने वाले अकाली-भाजपा गठजोड़ के संयुक्त उम्मीदवार सन्नी देओल ने आज

लुधियाना-पठानकोट : लोकसभा हलका गुरदासपुर सीट से विजय दर्ज करने वाले अकाली-भाजपा गठजोड़ के संयुक्त उम्मीदवार सन्नी देओल ने आज पठानकोट शहर में वोटरों का धन्यवाद करने के लिए एक रोड़ शो निकाला, जो पठानकोट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर रेलवे रोड़ वाल्मीकी चौक, गांधी चौक, डाकखाना चौक, गाड़ी हाथा चौक, डलहैाजी रोड़ , सलारिया चौक और डांगू रोड़ से होता हुआ शहीद भगत सिंह चौक पर समाप्त हुआ। 
इस दौरान पठानकोट के लेागों ने ढोल धमाके के साथ सन्नी देओल का स्वागत करते हुए मिठाईयां बांटी। रोड़ शो के दौरान बड़ी संख्या में सन्नी देओल के प्रशंसक उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, और जिला प्रधान विपिन महाजन समेत इलाका मेयर अनिल वासुदेव, राकेश शर्मा, अकाली दल के जिला शहरी प्रधान सुरिंद्र सिंह मिंटू, नरेंद्र सिंह काला, करनमहताव सिंह और गुरनाम सिंह भी उपस्थित थे।
रोड़ शो निकाले जाने के बाद सन्नी देओल अमृतसर के गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे राजासंासी से मुंबई के लिए रवाना हो गए। भरोसे योगय सूत्रों से मालूम हुआ है कि कल सन्नी देओल मुंबई से दिल्ली आएंगे जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
पंजाब से सियासी पारी की शुरूआत करने वाले बॉलीवुड स्टार सनी देयोल अपने नाम के आगे मेम्बर पार्लीमेंट (एमपी) लग जाने से बेहद खुश है। चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को वह जनता के बीच गदर वाले स्टाइल में लोगों के बीच पहुंचे और ट्रक की छत पर बैठ कर विजय जुलूस निकला। लोगों के शानदार स्वागत और जीत से गदगद सनी देयोल ने कहा कि जनता के प्यार से ढ़ाई किलो का हाथ अब और भारी हो गया है।
लोगों ने सनी देयोल का जगह-जगह स्वागत किया। सनी ने कहा, बहुत खुश हूं। जनता का प्यार और समर्थन के लिए बेहद शुक्रिया। जनता ने ढाई किलो के हाथ को और भारी कर दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में लोगों के समर्थन से खुश हूं।
उन्होंने कहा, जो मेरे साथ जुड़े हैं उनका आभार और जो नहीं जुड़े उन्हें मैं काम से अपने साथ जोड़ूंगा। गुरदासपुर के लोगों ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, मैं उसे कभी भी टूटने नहीं दूंगा। हलके के विकास के लिए एक टीम को साथ लाकर एस्टीमेट व प्लान तैयार किया जाएगा। देश में मोदी लहर से मैं बहुत खुश हूं। उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना बहुत जरूरी था। मैं जिस काम में जुट जाता हूं, उसे पूरा करके ही दम लेता हूं। गलती को सुधारने का प्रयास करता हूं।
 
स्मरण रहे कि गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सनी देयोल ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82459 मतों से हराया है।  सनी देओल की इस जीत से भाजपा ने अपने गढ़ पर फिर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही सनी ने मरहूम विनोद खन्ना की गुरदासपुर की विरासत को संभाल लिया है। सनी लोकसभा चुनाव के समय ही भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी ने उनको गुरदासपुर से प्रत्याशी बनाया था।बॉर्डर और गदर जैसी फिल्मों के जरिये युवाओं में लोकप्रिय सनी देओल राजनीति में एकदम नए खिलाड़ी हैं।
गुरदासपुर में चुनाव के दौरान सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी प्रचार के लिए पहुंचे थे। चुनाव प्रचार में सनी देओल ने साफ कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती, लेकिन लोगों का दुख-दर्द पता है। उसे दूर करूंगा। माना जाता है सनी के स्टारडम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा के संग यह बात भी लोगों पर असर कर गई।
– सुनीलराय कामरेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।