लुधियाना- मनदोट : मनदोट कस्बे में एक निहंग सिंह द्वारा तेज हथियारों के साथ घातक हमला करके बेरहमी से मां-बेटे का कत्ल करके बहू और ससुर को गंभीर जख्मी कर देने की खबर है। हमले का कारण पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुरमेल सिंह और उसकी माता निशान कौर पत्नी सेवा सिंह के रूप में हुई है। जबकि इस हमले में सेवा सिंह और उसकी बहू अमनदीप कौर गंभीर जख्मी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा मनदोट में घर की तरफ जाते रास्ते के कारण हुए इस झगड़े में ताए-चाचे के आपसी परिवारों में रंजिश की वजह बताई जा रही है। घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी अजमेर सिंह ने स्पष्ट किया कि पीडि़त परिवार के बयान के मुताबिक मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना स्थल पर मिले मृतक के जीजे जुगिंद्र सिंह ने बताया कि सुबह महिंद्र सिंह निहंग ने घर के बाहर पौधों को पानी लगाया हुआ था, जिससे उनका साला गुरमेल सिंह फिसल गया। उस वक्त मना करने पर विरोध स्वरूप महिंद्र सिंह ने गुस्से में आकर तेज हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में गुरमेल सिंह और मां निशान कौर की मौके पर मौत हो गई और सेवा सिंह और बहू अमनदीप कौर गंभीर हालत में जख्मी हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के बाद फरीदकोट रेफर क र दिया गया है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार
– सुनीलराय कामरेड