स्विटजरलेंड के डेवोस में PM मोदी के साथ होंगे भारत के युवा उद्यमी करणवीर सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्विटजरलेंड के डेवोस में PM मोदी के साथ होंगे भारत के युवा उद्यमी करणवीर सिंह

NULL

लुधियाना- बरनाला : स्विट्जरलैंड के डावोस में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने जा रही विश्वस्तरीय 48वे वार्षिक सम्मेलन में विश्व आर्थिक मंच द्वारा भारत से प्रतिनिधित्व करने के लिए सबसे कम उम्र के युवा ग्लोबल इंटरप्रेन्योर करनवीर सिंह को चुना है। विजनम गु्रप के संस्थापक व अध्यक्ष करनवीर सिंह इस विश्वस्तरीय बैठक में सरकार और लोगों के बीच सेतु की भूमिका अदा करते हुए सार्वजनिक तौर पर भारत का भविष्य और निजी भागीदारी विषय पर अपनी बात रखेंगे।

जिसके तहत सरकारी तन्त्र, निजी संस्थानो और निवेशको को साथ जोडक़र अलग अलग सेक्टर में किस तरह नए निवेश किए जा सकते हैं, जिससे भारत की प्रगतिशीलता, युवाओं को रोजगार के नए आयाम कैसे सुनिश्चित हो सकेंगे और निवेशकों को निवेश करने का फायदा कैसे मिल सकेगा के बारे में भी बताएंगे।

इस कन्वेंशन में विभिन्न देशों से 3000 से अधिक पहुंचने वाले राजनेताओं में भारत के प्रधानमंत्री मोदी, लीडिंग उद्यमी, ग्लोबल कॉरपोरेटर, सीईओ, संस्थापक और जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।

28 की उम्र में 28 देशों में बनाई पहचान

लुधियाना के करनवीर सिंह ने 28 वर्ष की उम्र में 28 देशों से भी अधिक देशो की यात्रा कर विश्वस्तर पर ग्लोबल स्पीकर के तौर पर पहचान कायम की। ग्लोबल शेपर्स कम्यूनिटी जो युवा वर्ग के लिए एक विश्वस्तर का नेटवर्क है और 150 देशों में संचालित है। जिसमे करनवीर ने 50 लीडिंग ग्लोबल शेपर्स के बीच पहचान बनाई है। विश्व के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए करनवीर ने विश्व व्यापार संगठन, विश्व आर्थिक मंच, संयुक्त राष्ट्र जैसे कई मंचो पर स्टार्टटप, नई तकनीक, वैश्विक स्थिरता, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, नेतृत्व, प्रोद्योगिकी और उद्यमिता जैसे 150 से ज्यादा विषयों पर उद्बोधन दिए हैं। करनवीर आई.आई.एम रोहतक के छात्र रहे हैं, पत्रकारिता, जनसंचार, सोशल वर्किंग में भी मास्टर डिग्री प्राप्त हैं। वर्तमान में वह साइलेंट कम्यूनिकेशन विषय के शोधार्थी (पीएचडी स्कॉलर) हैं।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।