गुरदासपुर से आप उम्मीदवार सुरेश खजुरिया श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरदासपुर से आप उम्मीदवार सुरेश खजुरिया श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : गुरदासपुर उप चुनाव से आम आदमी पार्टी के उमीदवार सुरेश खजुरिया आज सचखंड हरमंदिर साहिब पहुंचे और वाहेगुरु का शुक्राना किया इस मोके सुरेश खजुरिया ने कुछ समय परिसर में बैठकर गुरबाणी का श्रवण भी किया। उन्होंने बताया कि उनके यहां आने का मकसद सरबत के भले के लिए अरदास करना है। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इस दौरान सुरेश खजुरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी केवल पंजाब के हितों के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा किया है और वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे। उनसे जब यह सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता और माझा जोन के संयोजक कंवलप्रीत सिंह काकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है

तो उन्होंने यह कहा कि ऐसे इस्तीफों से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि किसानों के कर्जे माफ करने से कुछ नहीं होगा बल्कि उनकी मुश्किलों को तह तक जाकर समझना होगा। जाखड़ के संबंध पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जिसे अपने इलाके स्थित घर से कुछ नहीं मिला, उसको बाहर क्या मिलना है।

उन्होंने यह भी कहा, कांग्रेस के मुख्यमंत्री को 6 महीने हो गए है मुख्यमंत्री बने हुए लकिन उन्हें पंजाब की याद नहीं आयी अब गुरदासपुर के उप चुनावो के समय उन्हें पंजाब की याद आयी है उनका कहना है की उन्हें अपनी जीत पर पूरा विस्वाश है क्योंकि अकाली भाजपा और कांग्रेस से पंजाब की जनता परेशां है गुरदासपुर का रुका हुआ विस्वाश ही उन्हें जीत दिलाएगा उन्हें गुप्त वोट पर भरोसा है

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।