सन्नी देओल ने बार्डर पार दूरबीन से किए गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन-ए-दीदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सन्नी देओल ने बार्डर पार दूरबीन से किए गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन-ए-दीदार

17वी लोकसभा के चुनावों में पंजाब की गुरदासपुर सीट पर फतेह हासिल करने के बाद 20 दिनों के

लुधियाना-डेरा बाबा नानक : 17वी लोकसभा के चुनावों में पंजाब की गुरदासपुर सीट पर फतेह हासिल करने के बाद 20 दिनों के बाद भाजपा सांसद बनकर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे फिल्म स्टार सनी देयोल ने आज विशेष तौर पर कस्बा डेरा बाबा नानक पहुंचे और उन्होंने भारत-पाकिस्तान सरहद पर स्थित मुलक के उस पार स्थित गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दूरबीन के साथ दर्शन दीदार किए। 
इसके अलावा सनी देओल ने करतारपुर साहिब के लांघा (रास्ता) के चल रहे कार्यो का भी जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद सन्नी देयोल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और केवल करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद वापिस चले गए। नए चुने गए सांसद सदस्य सनी देओल के साथ भारी सुरक्षा बंदोबस्त होने के कारण उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता भी उनसे अच्छी प्रकार नही मिल सकें। हालांकि सन्नी देओल का आना कार्यकर्ताओं के लिए वोटों के लिए शुक्रिया करने का था या सिर्फ रस्मी तौर पर करतारपुर साहिब के दर्शन-ए-दीदार करना यह भी पहेली बना हुआ है। 
लंबा इंतजार करवाने के बाद सनी कल ही देर शाम मुंबई से राजासांसी हवाई अडडे पर गुरदासपुर के लिए पहुंचे थे।  इस दौरान पहले दिन मीडिया और जनता से दूर रहे। उन्होंने इस दौरान किसी से भी मिलने से मना कर दिया। गुरदासपुर के नवां पिंड सरदारां स्थित उसी कोठी में पहुंचे जहां पर वह चुनाव के दौरान रहे थे। सनी के गुरदासपुर आने की जानकारी भी चुनिंदा भाजपा नेताओं को ही थी। सनी देयोल के यहां आने का पता चलते ही मीडिया भी कोठी के बाहर पहुंच गया लेकिन गेट पर तैनात एएसआइ ने अंदर जाने से रोक दिया। सुरक्षा कर्मी ने बताया कि सनी ने किसी से भी मिलने से मना कर दिया है।
भाजपा के जिला प्रधान बाल कृष्ण मित्तल का कहना है कि सनी देयोल दो दिन तक हलके में ही रहेंगे। वे कहां-कहां जाएंगे अभी यह तय नहीं किया गया है।  सनी देयोल 23 मई को सांसद बने और 24 मई को मुंबई वापस लौट गए। कुछ दिन पहले सनी देयोल की पहाड़ों में सैर करने की वीडियो वायरल हो रही थी। इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां भी की थीं। विरोधी दलों ने सनी की हलके में गैरहाजिरी को भी काफी उछाला था। आखिर 20 दिन बाद सनी वापस गुरदासपुर पहुंच ही गए।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।