अमृतसर पहुंचे सनी देओल, गुरदासपुर में सोमवार को लगेगा ‘यमला-पगला-दीवाना ’ का जमावड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर पहुंचे सनी देओल, गुरदासपुर में सोमवार को लगेगा ‘यमला-पगला-दीवाना ’ का जमावड़ा

NULL

लुधियाना-अमृतसर : भाजपा द्वारा परिवारवाद के विरोध के बीच सिने स्टार सन्नी देओल को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर पार्टी में शामिल करने के बाद गुरदासपुर लोकसभा सीट पर अकाली-भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतराने की घोषणा के बाद आज ‘ढाई किलो का हाथ’ लिए सन्नी देओल अमृतसर के श्री गुरू रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर पहुंचे।

इस अवसर पर उनके साथ पंजाब भाजपा के प्रधान श्वेत मलिक व अन्य नेता भी मोजूद थे। 4 बार सांसद रहे दिवंगत विनोद खन्ना के निधन के बाद भाजपा ने सन्नी देओल को पंजाब के सीमावर्ती इलाके गुरदासपुर से पंजाब के सूबा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

वह सोमवार को इस इलाके से अपना नामांकन पत्र भरेंगे और इसी संबंध में वह आज गुरू की नगरी अमृतसर में पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त अकाली-भाजपा नेताओं के अतिरिक्त सन्नी देओल के साथ बॉलीवुड के हीमैन के तौर पर पहचाने जाने वाले पंजाबी पुत्र धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल भी साथ होंगे। इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री जतिंद्र कुमार और सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू समेत पंजाब भर के पार्टी नेता सन्नी देओल को आर्शीवाद देंगे।

गुरदासपुर सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए अमृतसर रवाना होने से पूर्व सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी है। मोदी ने सनी की जमकर तारीफ करते हुए उनकी जीत की कामना की है। उन्होंने लिखा है, मुझे सनी देओल के बारे में सबसे अच्छा उनकी इन्सानियत और बेहतर भारत के प्रति उनके गहरे जज्बे से होती है। उनसे आज मिलकर बहुत खुश हूं। हम उनकी गुरदासपुर से जीत की कामना करते हैं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा। बता दें, यह डॉयलॉग हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा सन्नी देओल ने गदर फिल्म में कहा था।

बॉलीवुड के यमला-पगला-दीवाना यानि सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल गुरदासपुर में जलवा बिखरेंगे। तीनों को देखने के लिए अभी से लोगों में जुनून नजर आ रहा है। सनी देओल अमृतसर से रोड शो करते हुए गुरदासपुर पहुंंचेंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।