लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब के सीमावर्ती लोकसभा हलका गुरदासपुर से 17वी संसद सदस्य के रूप में चुने गए फिल्म स्टार सन्नी देओल वोटों की गिनती के बाद पहली बार हलके पहुंचने के लिए मुंबई से श्रीरामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा अमृतसर पहुंचे, जिस पश्चात वहां कुछ समय व्यतीत करने के बाद वह 4 बजे के बाद गाडिय़ों के काफिलें के साथ गुरदासपुर के लिए रवाना हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा-अकाली संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर सन्नी देओल हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान पूर्व सांसद सदस्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भारी मतों से हराकर लोकसभा दहलीज को फांदे है।
यह भी पता चला है कि सन्नी देओल का गुरदासपुर और पठानकोट समेत कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों से मिलने का कार्यक्रम बनाया गया है। यह भी पता चला है कि सन्नी देओल इलाके की जनता को इस दौरान जिताए जाने पर शुक्रिया कहेंगे।
सन्नी देओल के मुताबिक वह आने वाले भविष्य की योजनाओं के बारे में अभी जल्दबाजी में कुछ नहीं कहेंगे,किंतु उन्हें आशा है कि उन्होंने आम जनता की जरूरतों के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात के बाद जो भी देशहित और इलाका हित के लिए योजनाएं तैयार किए है उन्हें आशा है कि लोग उनके कार्यो कोपसंद करेंगे।
– सुनीलराय कामरेड