सुनील जाखड़ ने भाजपा की सांप्रदायिक और जन विरोधी नीतियों की कड़ी अलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील जाखड़ ने भाजपा की सांप्रदायिक और जन विरोधी नीतियों की कड़ी अलोचना

NULL

लुधियाना- गुरदासपुर /बटाला : पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने किसानों की कर्जा माफी के मुद्दे पर बादलों पर तीखा हमला करते कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने अकाली सरकार बनने पर कर्जा माफ करने क ा वायदा किया था परन्तु सरकार बनने के बाद इस वायदे से पलटते हुये किसानों से सरासर धोखा किया।

बटाला में वर्करें को संबोधन करते श्री जाखड़ ने नवंबर, 2006 के एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर खेती कर्जा माफ करने का वायदा किया था परन्तु लगातार दो बार सरकार बना लेने के बाद भी अकालियों ने किसानों को फूटी कौड़ी नहीं दी और अब वह किस मंूह से कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की अलोचना कर रहे हैं।

श्री जाखड़ ने कहा कि यदि बादल मानते हैं कि कर्जा माफी की दो लाख रुपए की राशि कम है तो फिर इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पंजाब के किसानों का पक्ष रखने के लिए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे अकाली सरकारी खजाने में दुआना भी नही छोडकर गए परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना वायदा पूरा करते हुये 10.25 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया जिन में 8.25 लाख किसानों के समूचे कर्जा माफ कर दिया है।

बटाला में पीने वाले दूषित पानी के साथ 37 लोग के मारे जाने की घटना का जिक्र करते श्री जाखड़ ने कहा कि उन को अच्छी तरह याद है कि इस मसले पर न सिर्फ उन्होंने रोष धरना दिया था बल्कि इस को विधान सभा में भी उठाया था। उन्होंने वायदा किया कि संासद चुने जाने के बाद लोगों को पेश समस्याओं को संसद में उठाएगें।

श्री जाखड़ ने कहा कि वह विरोधी पक्ष के नेता होने के बावजूद बादल के साथ प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को मिलने गए थे क्योंकि मेरे लिए पंजाब के हित सब से पर हैं परन्तु बादलों ने अपनी सरकार समय पर फंड खर्च ने में कांग्रेसी विधायकों के क्षेत्रों से सरासर अन्याय किया। श्री जाखड़ ने वर्करों के साथ वायदा किया कि जहाँ वह गुरदासपुर के लिए केंद्रीय ग्रांटोंं के लिए संघर्ष करेंगे, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह जो उनको अपने ‘लाडले ’ के तौर पर सत्कार देते हैं, से भी क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त फंड लाएगें।

बटाला और इस से पहले गुरदासपुर चुनाव कार्यालय में श्री जाखड़ ने भाजपा की जन विरोधी आर्थिक नीतियों और देश को सांप्रदायिक राह पर बाँटने की चालों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने महँगाई खास तौर पर तेल की कीमतों में अनावश्यक वृद्धि और नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार की सख्त निंदा की क्योंकि नोटबंदी के फैसले को लागू करने के साथ देश भर में 200 लोगों को मौत का मुंह देखना पड़ा। गुरदासपुर के चुनाव कार्यालय में ईसाई भाईचारे के लोगों को सम्बधित करते हुये श्री जाखड़ ने उनको मौजूदा हालत को ध्यान में रख कर अपनी वोट डालने का आहवान किया क्योंकि जो दिल्ली में बैठे भाजपा सरकार के हाकिम लोगों को कौन सा धर्मा अपनाने और क्या खाने -पहनने की पट्टियाँ पढ़ा रहे हैं।

लोगों के साथ हुई प्रत्येक बेइन्साफी विरुद्ध आवाज बुलंद करने का प्रण लेते श्री जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस एक धर्म निष्पक्ष पार्टी है जबकि इस के विपरीत भाजपा समूचे देश की सांप्रदायिक सदभावना के लिए बड़ा खतरा है। इस मीटिंग में विधायक प्रगट सिंह, बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा और फतेहजंग बाजवा भी उपस्थित थे जबकि बटाला में कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी ने श्री जाखड़ को उम्मीदवार बनाने के फैसले की सराहना की। ईसाई भाईचारे के सदस्यों के साथ मींटिग के मौके विधायक सुखबिन्दर सिंह सुख सरकारिया भी उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।