लुधियाना-जालंधर-अमृतसर : कांग्रेस समेत डेढ़ दर्जन से अधिक सियासी पार्टियों का देश की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के विरूद्ध भारत बंद के आहवान का असर पूरे पंजाब में दिखा। सीमावर्ती जिलों में बंद स्पष्ट नजर आया जबकि पंजाब के महानगर लुधियाना, जालंधर और पटियाला में कही बंद दिखा तो कही रोजमर्रा की तरह कारोबार खुला दिखाई दिया।
हालांकि पंजाब कांग्रेस ने पंथक मुदों को अपना लिए जाने के कारण जहां पूरे राज्य में कांग्रेस हाई कमान के आदेश उपरांत बंद रखा हुआ था वही गुरू की नगरी अमृतसर को विशेष हिदायतों उपरांत छूट दी गई थी, जिससे स्पष्ट है कि सीमावर्ती जिले अमृतसर में बंद का असर रती भर नहीं दिखाई दिया। दरअसल आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में गुरू गं्रथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के आने के कारण गुरू की नगरी में बंद का आहवान नही दिया गया था ताकि उनको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। हालांकि कांगे्रस के कुछ स्थानीय नेताओं ने संकेतिक तौर पर केंद्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन दिखाकर अखबारी सुर्खियों के लिए मीडिया को फोटो जारी कर दी। अमृतसर में बाजार दिनचर्या की तरह खुले दिखाई दिए।
पंजाब में भी व्यापारी संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन कर रखा था। पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस के ‘ भारत बंद ’ को मुकम्मल तौर पर सफल बनाने के लिए नेतागण और आम कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेसी ध्वज थामे मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारें लगाते हुए सुबह-सवेरे से ही सडक़ों पर उतर आएं। छोटे-छोटे समूहों व गुटों में बंटे कांगे्रेसियों के हुजूम को देखकर दुकानदार और कारोबारी अपने-अपने व्यवसायों के छटर गिरा देते थे जबकि उनके चले जाते ही हमेशा की तरह अपनी दुकानदारों में व्यस्त हो जाते थे। हालांकि इस दौरान आम दिनचर्या की तरह खरीददारों की आवाजाही बहुत कम नजर आई।
कुल मिलाकर पंजाब में कांग्रेस के पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर किए गए बंद के आह्वान का मिलाजुला असर देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीएम के पुतले फूंके। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जालंधर में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। सूबा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई कार्यकर्ता नेता मोजूद रहे।
अमृतसर में दिनदहाड़े डाका, हथियारबंद लुटेरे नकदी समेत 3 किलो सोना लूटकर फरार
उधर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्वयं की व्यस्तता को दिखाते हुए प्रथम पातशाह गुरू नानक देव जी से संबंधित 550वें शताबदी समागम के संबंध में गुरूद्वारा श्री बेर साहिब सुलतानपुर लोधी में संत समाज के आगुओं से विचार-विमर्श के लिए बैठक की।
इधर लुधियना में कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू, लुधियाना मेयर बलकार सिंह सिद्धू और फूड एंड सप्लाई केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने अपने-अपने समर्थकों के साथ लुधियाना के चोड़ा बाजार, घंटा घर और पॉश इलाके घुमार मंडी के इर्द-गिर्द बाजारों में स्वयं समर्थकों के साथ जाकर खुले दुकानदारों से हाथ जोडक़र समर्थन मांगा। जालंधर में को सफल बनाने के लिए सुनील जाखड़ खुद सडक़ों पर उतरे। जाखड़ के साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक परगट सिंह, विधायक राजिंदर बेरी, जिला प्रधान स. दलजीत सिंह आहलुवालिया, काकू आहलुवालिया व अन्य कांग्रेस नेताओं ने जमकर रोष प्रदर्शन किया।
सुबह से ही कंपनी बाग चौक से सांसद सुनील जाखड़ की अगुवाई में काफिला शहर के बाजारों में दुकानें बंद करवाने के लिए निकला। काफिले को देख दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। जालंधर में बंद का मिला जुला असर रहा। पंजाब में खन्ना में बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। जहां-जहां कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालने पहुंचे वहां बाजार बंद होते गए, लेकिन जैसे ही कांग्रेसियों की रैली गुजरी लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दिया।
बठिंडा में भी अधिकांश बाजार खुले रहे। कांग्रेसियों ने बाजार में रोष प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि पेट्रो पदार्थों के दाम बढऩे से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। महंगाई आसमान छूने लगी है। पटियाला के नाभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री साधु सिंह धर्मस्रोत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। मोगा के धर्मकोट में कांग्रेसी वर्करों ने बाजार बंद करवाकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कपूरथला में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। बंद का सबसे ज्यादा असर फिरोजपुर, बटाला, गुरदासपुर, नवांशहर में देखने को मिला। फिरोजपुर में बंद के दौरान नगर मक्खू मेन बाजार, रेलवे रोड, दाना मंडी में दुकानें बंद रही।
होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। नवांशहर में भारत बंद के दौरान शहर के सभी बाजार बंद रहे। आनंदपुर साहिब में भी बंद असरदार रहा। मानसा में निजी बसें पूर्ण तौर पर बंद रही, जबकि सरकारी बसें आम की तरह चल रही हैं। बरनाला में पेट्रोलियम के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस द्वारा बंद के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी जिला बरनाला ने दुकानदारों से अपील कर दुकानें बंद करवाई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रूपनगर जिले में भारत बंद का मिला जुला असर है। रूपनगर शहर में बाजार खुला हुआ है, जबकि नंगल में कांग्रेसियों ने बाजार बंद करवाया। फ रीदकोट व कोटकपूरा पर बंद का कोई असर नहीं है जबकि जैतो में बंद का असर देखने को मिला। जैतो में बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।