पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सुनील जाखड़ का ट्वीट- "वाह राहुल गांधी......" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सुनील जाखड़ का ट्वीट- “वाह राहुल गांधी……”

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक से पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब कांग्रेस की गुत्थी

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी प्रदेश पार्टी की कलह ख़त्म नहीं हुई है। बीते महीने में चले बैठकों के दौर के बाद एक बार फिर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्य इकाई की गुत्थी को सुलझाने के लिए राहुल गांधी द्वारा अपनाए गए रस्ते की सराहना की है।
सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है। आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है।’’


गौरतलब है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच एआईसीसी के निर्देश पर शनिवार शाम राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी की पृष्ठभूमि में हो रही विधायक दल की इस बैठक की वजह से नेतृत्व परिवर्तन की भी अटकलें लग रही हैं, हालांकि अभी पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।