सुनील जाखड़ ने सुखबीर बादल को ललकारा, कहा - गिरफ्तारियां ऐसे नहीं होती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील जाखड़ ने सुखबीर बादल को ललकारा, कहा – गिरफ्तारियां ऐसे नहीं होती

NULL

लुधियाना-जालंधर : पंजाब कांग्रेस प्रधान और गुरदासपुर के सांसद सदस्य सुनील जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को ललकारते हुए कहा कि शाहकोट उपचुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी लाडी शेरोवालिया की अभी गिरफ्तारी नहीं होगी। यह जांच का विषय है। अगर ऐसे आरोपो पर गिरफ्तारियां होने लगी तो सुखबीर सिंह बादल जेल के अंदर होते।

सुनील जाखड़ ने यह भी कहा कि सुखबीर बादल पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया, खंडूर साहिब से एमपी रंजीत सिंह ब्रहमपुरा और कई अन्यों के खिलाफ राष्ट्रीय मार्गो को रोकने का फिरोजपुर जिले के मक्खु पुलिस स्टेशन केस दर्ज किया गया था। जैसे सुखबीर बादल, लाडी शेरोवालिया की गिरफतारी मांग रहे है, वह गलत है। सुखबीर भी रास्ता रोकने के मामले में अब तक जेल होना चाहिए था। श्री जाखड़ ने कहा कि लाडी शेरोवालिया पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, वह जांच का विषय है।

श्री जाखड़ ने कहा कि लाडी मामले में अभी माइनिंग विभाग ने अपनी रिपोर्ट देनी है। उन्होंने अकाली दल पर बरसते हुए कहा कि 2007 में जब अकालियों की सरकार बनी तो उस वक्त ही इन्होंने रेत जो बहुत ही सस्ती मिलती थी, को तराजू में तोलना शुरू कर दिया और जमकर रेत का काला व्यापार किया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वचनबद्ध है कि हम पंजाब के लोगों को सस्ती रेत देंगे। इसके अतिरिक्त जाखड़ ने 28 मई को होने वाले शाहकोट उपचुनाव 25 हजार वोटों से जीतने का दावा किया। सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट है। शाहकोट के एसएचओ परमिंद्र सिंह के मुददे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एसएचओ परमिंद्र सिंह विपक्ष के इशारे पर काम कर रहा है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।