लुधियाना-बटाला : एसएसपी बटाला के कार्यालय के समक्ष मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का महौल बन गया जब एक युवक ने असंख्य लोगों के सामने एसएसपी कार्यालय के समक्ष स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद खड़े पुलिस कर्मियों ने उक्त युवक की खुदकुशी का प्रयास विफल कर दिया लेकिन पुलिस को उसे काबू करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस अवसर पर उक्त युवक का भाई भी मौजूद था और उसकी मां भी पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था। मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को आग लगाने वाले युवक मनदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह वासी गांव बोदे दी खुई बटाला ने कहा कि करीब 6 महीने पहले उसने बलजीत कौर पुत्री सोहन सिंह वासी अलीवाल रोड से प्रेम विवाह किया था और हाईकोर्ट से सुरक्षा भी ली थी।
विक्षप्त युवक के मुताबिक वह अपनी बीवी के साथ खुशी-खुशी जीवन निर्वाह कर रहा था कि करीब चार महीने पहले बलजीत कौर का पिता सोहन सिंह, उसके घर आए और अनुमति से अपनी बेटी बलजीत कौर को अपने साथ ले गए । पीडि़त के अनुसार, उसके ससुर ने उसे आश्वासन दिया कि वह दोनों की शादी की रस्में करवा देंगे। मनदीप सिंह ने कहा कि उसने बलजीत कौर को भेज दिया लेकिन उन्होंने उसके बाद बलजीत कौर उसे दुबारा नहीं मिल पाई बल्कि ससुराल पहुंचने पर उससे ही मारपीट कर घायल कर दिया, जिस संबंध में भादसं की धारा 326 के तहत थाना सिविल लाइन में मामला भी दर्ज है मगर पुलिस ने आरोपियों को आज तक पकड़ा नहीं जिससे आहत होकर मुझे यह सब करना पड़ा।
उसने कहा कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही इस संबंधी मैंने एसएसपी कार्यालय में एक शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने उक्त शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा आरोपी भी हमें धमकातें हैं और पुलिस भी हमें धमकाती है। इस संबंध में डीएसपी शहरी सुच्चा सिंह बल से बात करने पर उन्होंने कहा कि जो शिकायत मनदीप सिंह ने पुलिस को दी थी वो झूठी पाई गई है। बलजीत कौर को मनदीप सिंह ने बहला-फुसलाकर उससे शादी की थी लेकिन बाद में बलजीत कौर को पता चला कि इसने मेरे साथ धोखा किया है तो वो इसे छोड़ कर चली गई क्योंकि यह नशे भी करता है।
डीएसपी सुच्चा सिंह ने कहा कि जो 326 का मामला दर्ज इसने दर्ज करवाया था उसकी भी जांच हो चुकी है, डाक्टरों के बोर्ड ने उक्त मामले को झूठा करार दिया है क्योंकि इसने खुद ही चोट लगाकर पर्चा बनवा लिया था। डीएसपी ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि जिस कैनी में मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को जलाने का इसने ड्रामा किया उक्त कैनी में मिट्टी का तेल नहीं था बल्कि पानी था और जब पुलिस ने इसे पकडऩे का प्रयास किया तो इसने पुलिस के साथ भी दुर्वयव्हार किया जिसे लेकर मनदीप सिंह व मनदीप सिंह के भाई को हिरासत में ले लिया गया है और इन दोनों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
– सुनीलराय कामरेड