लुधियाना- संगरूर : संगरूर के गांव छाजला के प्रसिद्ध कबडडी खिलाड़ी ने खेतों में पेड़ पर फांसी लगाकर स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर लेने की खबर मिली है। फांसी लिए जाने से कुछ मिनट पहले 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी समस्त दर्द भरी दास्तां सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपनी मौत का असल कारण बताया।
पुलिस स्टेशन छाजला के मुख्य पुलिस अधिकारी दीपइंद्रपाल सिंह जेजी ने बताया कि मृतक कबडडी खिलाड़ी का नाम चमकौर सिंह है और चमकौर के पिता रणसिंह के बयान के मुताबिक उसके पुत्र का कुछ साल पहले ब्याह हुआ था और आजकल उसकी अपनी बीवी के साथ अनबन चल रही थी। जिस कारण उसकी बहू अपने मायके गई हुई थी।
सुखबीर की गलतियों पर टकसाली उप प्रधान और कोर कमेटी के सदस्यों ने अन्य के साथ जताया रोष
रणसिंह के मुताबिक उसके लडक़े चमकौर सिंह के खिलाफ उसकी बहू ने छाजला पुलिस स्टेशन में एक अर्जी दी हुई थी, जिस कारण चमकौर सिंह अपने कुछ दोस्तों को साथ लेकर अपनी बीवी को मनाने गया। जहां उसके ससुराल वालों ने खूब बेइज्जत किया। बेइज्जती से परेशान होकर चमकौर ने गांव छाजला में आकर फांसी लेकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने मृतक चमकौर की पत्नी शिंदरपाल कौर, सास चरणजीत कौर, ससुर सतगुरू सिंह निवासी रामगढ़ संदवा के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक चमकौर सिंह के पिता रणसिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी छाजला ने बताया कि उसके तीन लडक़े हैं। चमकौर सिंह की करीब सात वर्ष पहले गांव सेखुवास की शिंदरपाल कौर उर्फ प्रीत पुत्री बलवीर सिंह से विवाह हुआ था। उनके कोई औलाद नहीं थी। शिंदरपाल कौर अपने पति चमकौरसिंह पर बेवजह से शक करती रहती थी, जिस कारण अक्सर वह चमकौर सिंह से झगड़ा करती रहती थी। सुसाइड वीडियो की जानकारी परिवार को चमकौर सिंह के दोस्त ने दी। उसने कहा कि चमकौर सिंह ने मरते हुए एक वीडियो पाई है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, सास व अन्य व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। परिवार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा तो चमकौर का शव पेड़ से लटक रहा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुनाम भेज दिया।
– सुनीलराय कामरेड