भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' अभियान से लोगों का पेट नहीं भरेगा : कैप्टन अमरिंदर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान से लोगों का पेट नहीं भरेगा : कैप्टन अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘जुमला’ पार्टी पिछले पांच सालों में कोई भी वायदापूरा नहीं कर पाई

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ”मैं भी चौकीदार” अभियान भी हास्यास्पद जुमला है जिससे लोगों की कोई वास्तविक समस्या हल नहीं होने वाली। उन्होंने पटियाला सीट पर तैयारियों को लेकर कांग्रेस विधायकों समेत पदाधिकारियों की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ऐसे नारों से गरीबों का पेट नहीं भरता, उन्हें नौकरियां नहीं मिलतीं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘जुमला’ पार्टी पिछले पांच सालों में कोई भी वायदापूरा नहीं कर पाई है और अब वोट पाने की खातिर और ‘जुमलेबाजी’ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि देश के लोग इन खोखले नारों और वायदों से उकता चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि पिछले पांच सालों में भाजपा नीत सरकार ने क्या किया है।

कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया कि पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है व पंजाब में मजबूत स्थिति में है। यह पूछने पर कि क्या भारतीय वायु सेना के पाकिस्तान में एरियल स्ट्राईक का चुनाव पर असर पड़ेगा, कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि भाजपा सरकार ने जो किया वह कोई अनूठी बात नहीं थी। यह सरकार की जिम्मेदारी ही होती है कि आतंकवादी हमलों की जवाबी कार्यवाही की जाये तथा कांग्रेस भी सत्ता में होती तो यही करती।

राहुल और प्रियंका ने मोदी के ‘चौकीदार’ अभियान पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि सेनाएं अराजनीतिक होती हैं और इसीलिए देश की असली चौकीदार होती हैं। भाजपा पर सेनाओं के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया और कोई भी राजनीतिक दल ऐसी ओछी हरकतें नहीं करता।

पूर्व सांसद प्रेनीत कौर के घेराव की अकालियों की धमकी के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस शिरोमणि अकाली दल का पूरे पंजाब में घेराव करेगी और उन्हें छिपने के लिए कोना भी नहीं मिलेगा। प्रेनीत ने इस अवसर पर कहा कि वह पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पटियाला समेत पंजाब का विकास किया है और लोग यह जानते तथा मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।