लुधियाना-अमृतसर : केंद्रीय गुपचर एजेंसियों और स्टेट पुलिस की मुस्तैदी के चलते मिली इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस के स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल (एस एस ओ सी) की विशेष टीम ने बीती शाम पंजाब के सरहदी शहर अमृतसर के खालसा कालेज के नजदीक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए युवक का संबंध खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (के जे एफ) के सक्रिय आगु के रूप में हुई है। बीते दिनों भारी मात्रा में हथियारों के साथ पकड़े गए आकाशदीप के साथी के रूप में इसकी पहचान बताई जा रही है। काबू किए गए युवक का नाम साजन प्रीत है।
बंडाला गांव के रहने वाले आतंकी साजन प्रीत सिंह ने पाकिस्तान से हथियारोंं की खेप लेकर आए ड्रोन को आतंकी आकाशदीप सिंह के साथ मिलकर नष्ट करने की कोशिश की थी। जिसे सख्त सुरक्षा प्रबंधों के अंतर्गत आज अमृतसर में डयूटी मजिस्ट्रेट दविंद्र सिंह (जे एम आई सी ) की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने साजन प्रीत को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जबकि पुलिस ने साजन प्रीत से पूछताछ के लिए 14 दिन का रिमांड मांगा था, इस दौरान आकाश दीप अपने वकीलों के साथ डेढ़ घंटे तक अदालत परिसर में मोजूद रहा।
सूत्रों के मुताबिक साजन प्रीत पाकिस्तान से आए ड्रोन और हथियार को ठिकाने लगाने में शामिल था। इसके साथ ही बड़ा खुलासा हुआ है कि सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ में नाकामी मिलने के बाद पाकिस्तान ने अब नई साजिश रची है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब में आतंकी वारदात करने और अशांति फैलाने के लिए गैंगस्टर्स का इस्तेमाल करने की फिराक में है।
सीमा पार से हथियारों की खेप भेजने का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिये हथियार भेज कर इसे गैंगस्टर्स को भी पहुंचाने में लगा है। दूसरी ओर, अमृतसर के गुरु श्री रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आंतकी हमले की आशंका है। इसके मद्देनजर हवाई अड्डे को सेना के हवाले कर दिया है। जबकि हवाई अडडे की बाहरी सुरक्षा पंजाब पुलिस और कमांडो फोर्स के जिम्मे है।
इधर आकाश दीप भी पिछले कई दिनों से पुलिस रिमांड पर है। आकाश दीप और उसके अन्य साथियों से सख्ती से हुई पूछताछ के बाद ही पुलिस को साजन प्रीत का नाम पता लगा था, अब पुलिस साजन प्रीत का पिछला समस्त रिकॉर्ड जांचने में लगी है।
आकाशदीप और उसके साथियों को 3 अक्तूबर के दिन अदालत में पेश किया जाएंगा जबकि साजनप्रीत को 7 अक्तूबर को पेश होना है। पुलिस अब इस समस्त घटनाक्रम के उलझे धागों की कडिय़ों को जोडऩे में लगी हुई है, ताकि आकाशदीप और साजनप्रीत के समूह साथियों के इरादों और मकसद का पता चल सकें कि आखिर पकड़े गए हथियारों से कौन सा खेल खेलना था।
स्मरण रहे कि 22 सितंबर को पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आए हथियारों की बड़ी खेप बरामद की थी। आतंकियों से पांच एके-47 राइफलें व अन्य हथियार बरामद किए गए थे। पुलिस ने होशियारपुर निवासी बलवंत सिंह बाबा, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह, गुरदेव सिंह, अमृतसर के आकाशदीप सिंह, तरनतारन निवासी शुभ प्रीत सिंह और जेल में बंद आतंकी मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।
– सुनीलराय कामरेड