खेल पत्रकारों की ओर से स्पोट्र्स जर्नालिस्ट डे खेल भावना से मनाया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खेल पत्रकारों की ओर से स्पोट्र्स जर्नालिस्ट डे खेल भावना से मनाया गया

पंजाब के समूह खेल पत्रकार भाईचारे ने विश्व स्पोट्र्स जर्नालिस्ट डे स्थानक गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना में खेल

लुधियाना : पंजाब के समूह खेल पत्रकार भाईचारे ने विश्व स्पोट्र्स जर्नालिस्ट डे स्थानक गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना में खेल भावना तथा सत्कार से मनाया गया। इस मौके पर समूह खेल पत्रकार भाईचारे की ओर से सीनियर खेल पत्रकार अनिल दत्त को उनकी 40 साल की खेल पत्रकारी की सेवाओं के बदले लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस दौरान खेल जगत से जुड़ी शख्सियत पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन के सचिव तेजा सिंह धालीवाल, ओलंपियन हरदीप सिंह ग्रेवाल, डीपीआरओ प्रभदीप सिंह नथोवाल, खेल लेखक जगरुप सिंह जरखड़, पूर्व एडीसी जेपी सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि खेल पत्रकारों को खेलों के प्रति समर्पित होकर निडरता, ईमानदारी तथा आपसी भाईचारे की सांझ मजबूत करने के लिए पत्रकारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दिन 2 जुलाई 1924 को पैरिस ओलंपिक खेलों के दौरान खेल भाईचारे ने एकत्रित होकर इंटरनेशनल स्पोट्र्स एंड प्रेस एसोसिएशन (एआईपीएस) का गठन किया था।

इस संस्था के प्रयत्नों तथा खेल पत्रकारों के मेहनत से आज दुनिया में एनबीए लीग, फीफा विश्व कप, ओलंपिक खेलों, हाकी विश्व कप आदि नामी टूर्नामेंट को बड़े स्तर पर स्पांसरशिप आई, जिस कारण पूरी दुनिया में खेल सिस्टम मजबूत हुआ। आज पंजाब के खेल पत्रकारों ने स्पोट्र्स डे को मना कर एक नया प्रयत्न किया है जो भविष्य में पंजाब की खेल प्रणाली को उसके सार्थक नतीजे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खेल पत्रकार के सम्मान के साथ खेल भाईचारे को इससे एक बड़ा हौंसला मिलेगा।

इस मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन के मंगत राय शर्मा तथा टेबल टेनिस एसोसिएशन कोच जसपाल सिंह तथा अन्य संस्थाओं ने भी अनिल दत्त का सम्मान किया। इस मौके पर रजिंदर सिंह, जगमोहन सिंह, विवेक भारती, राजेश भांबी, परमेशवर सिंह, केजी शर्मा, परमिंदर सिंह फुल्लावांल, अमरपाल सिंह, राहुल वर्मा, अमित कुमार, संगीता तत्घर, मनप्रीत कौर, जगदीप सिंह काहलो, हरबंस सिंह गिल आदि मौजूद रहे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।