अमृतसर के दुर्गायाणा मंदिर में अलौकिक नजारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर के दुर्गायाणा मंदिर में अलौकिक नजारा

देशभर की तरह पंजाब में भी होली के रंग यौवन पर दिखे। इस दौरान युवाओं और बच्चों ने

लुधियाना- जालंधर-अमृतसर : देशभर की तरह पंजाब में भी होली के रंग यौवन पर दिखे। इस दौरान युवाओं और बच्चों ने खूब रंग उड़ेले। गुरू की नगरी अमृतसर के हिंदू तीर्थ श्री दुर्गायाणा मंदिर में अलौकिक नजारा देखने को मिला। समारोह में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के मंदिर में माथा टेकने उपरांत एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर फूलों की होली खेली।

विदेशों से पहुंचे सैलानी भी होली उत्सव का त्यौहार मनाने में पीछे नहीं थे। इसके अतिरिक्त अमृतसर और लुधियाना के मंदिरों में होली का त्यौहार धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लुधियाना में सुबह से ही बच्चे नौजवान और बुजुर्ग अलग-अलग रंगों में रंगे दिखाई दे रहे थे।

होली के अवसर पर कही चले ईंट- पत्थर तो कही किया तेजाब से हमला, जाने !

नौजवान युवक स्कूटर, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से एक-दूसरे को ढोल धमाकों के साथ रंग बिखेरते दिखाई दिए। होली अवसर पर लोगों ने जहां एक दूसरे पर रंग डालकर पूरा आनंद मनाया वहीं गली-मुहल्लों में युवतियां और औरतें भी होली खेलते हुए दिखाई दी।

जालंधर में भी चेहरों पर गुलाल का रंग चढ़ा था और माहौल में फूलों की खुशबू थी। होली की पिकनिक में होली के खास गीतों के साथ भी रंग जमा। मौका था हेमिल्टन मायफेयर महिला जिमखाना क्लब की होली की पिकनिक का। जिमखाना क्लब से लेडीज 66 फुटी रोड पर स्थित हेमिल्टन मायफेयर में पहुंचीं।

लेडीज का स्वागत हेमिल्टन मायफेयर के निवासियों ने तिलक लगाकर किया। रंगों की होली में मस्ती के बाद फूलों की होली भी खेली गई। इस दौरान होली थीम पर गेम्स और चटपटी बातों के साथ सबका मनोरंजन किया। पंजाब के सीमावर्ती इलाके तरनतारन, पटटी और फिरेाजपुर में भी ऐसे ही नजारें थे।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।