मूसेवाला की बरसी पर सिद्धू के माता पिता के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूसेवाला की बरसी पर सिद्धू के माता पिता के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

युवाओं के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मुसेवाला का मर्डर हुए एक साल हो चुके है। रविवार

युवाओं के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मुसेवाला का मर्डर हुए एक साल हो चुके है। रविवार को  सिद्धू मुसेवाला  की बरसी थी इसलिए  पंजाब के मानसा में लाखों  लोगों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान नम आंखों से लोगों ने सिद्धू मुसेवाला को याद किया। कई लोग सिद्दूमूसे वाला की टीशर्ट और बौडी  पर टैटू के साथ पहुंचे। सिद्धू की बरसी पर उसके पिता बालकौर सिंह ने दावा किया की कार्यक्रम में लगभग 1 लोग लाख लोग पहुंचे। स्टेज पर भजन कीर्तन भी किया गया। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
 स्टेज पर लगे  खालिस्तान जिंदाबाद के नारे1679380974 op
 दरअसल जब इस कार्यक्रम में सिद्दधू मुसेवाला की माता चरण कौर स्टेज पर आई  तब खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। स्टेज से चरण कौर ने कहा कि मैं आप से पूछना चाहती हूं। की अपना देश आजाद है या गुलाम तभी लोगों की भीड़ से जवाब आया की गुलाम है। इसके बाद ही  यहां खालिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे । स्टेज से किसी ने भीड़ को नहीं रोका और ना ही भिड़ से किसी तरह का कोई विरोध हुआ। चरण कौर फिर पूछती है, हमें किसी के भुलावे में नहीं रहना कि हम आजाद हो गए हम तो आज भी गुलाम है। साथ में कहते हुए नम आंखों से यह बात भी कह दी कि आखिर में आपकी कामयाबी ही आपके अंत की वजह बनती है। 
कार्यक्रम में  वो थार जीप भी रखी गई जिसमें मर्डर हुआ 1679381055 thar
इसी कार्यक्रम में  वो थार जीप भी रखी गई थी। जिसमें सिद्धू मुसे वाला घर से निकले थे और रास्ते में बदमाशों ने उन्हें घेरकर AK 47से गोलियां बरसाई थी। इसके बाद  सिद्दू की मौत हो गई थी। इसी जीप में सिद्धू की अंतिम राइड थी। जहां उन्होंने बदमाशों से लड़ते हुए अपनी जान गवाई थी। सिद्धू के मर्डर कि जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने  ली थीा और इसी के साथ गैंगस्टर लारेंस बिश्ननोई का नाम भी सामाने आया था। 
लारेंस बिश्ननोई  ने किया मूसेवाला मर्डर केस का खुलासा
बीते दिनों बिश्ननोई  का इंटरव्यू भी हुआ था जिसमें उसने मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े कई खुलासे किए थे और उसने सिद्दू की  हत्या के बारे में बात भी की थी। हालांकि लारेंस इस बात से बचता रहा कि उसका सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में हाथ नहीं है। आपको बता दे ये गैंगस्टर लारेंस बिश्ननोई वही है जिसने फिर से काला हिरण मामले में सलमान खान  को जान से मारने की धमकी दी है। इस बीत सलमान खान को धमकी भरा इमेल भी लिखा गया है जिसमें लिखा है कि अगर सलमान ने बिश्ननोई के कहने पर उस मंदिर में माफी नहीं मांगी तो वो सलमान का मर्डर करवा देगा। इस धमकी के बाद ही खान की  सुरक्षा बढा दी गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।