ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते अमृतसर में छह मरीजों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते अमृतसर में छह मरीजों की हुई मौत

पंजाब के अमृतसर में एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के ऑक्सीजन की कमी के चलते कम से कम

पंजाब के अमृतसर में एक निजी अस्पताल में शनिवार तड़के ऑक्सीजन की कमी के चलते कम से कम छह रोगियों की मौत हो गई, जिनमें 5 कोरोना संक्रमित थे। पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि नीलकंठ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन प्रवाहित नहीं हो रही थी, जिससे उनकी मौत हो गई। 
शुक्रवार को देर रात के बाद अस्पताल अधिकारियों द्वारा उन्हें सूचित किया गया कि सरकार से ऑक्सीजन की आपूर्ति कम चल रही है और उन्हें इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को सूचित किया कि मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों को फिर से भरने और इसकी आपूर्ति समाप्त होने को लेकर कई बार जिला अधिकारियों के समक्ष चिंता व्यक्त की थी। 
उन्होंने कहा, हमें स्वास्थ्य विभाग के एक नोडल अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति की प्राथमिकता सरकारी अस्पतालों की है। इसके बाद निजी अस्पतालों मांग की पूरी की जाएगी। कोविड के मामलों में भारी उछाल के बीच पंजाब में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है। 
देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। 
इन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 25,52,940 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 फीसदी है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1,38,67,997 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर भी गिर गई है और यह 1.14 फीसदी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।