लुधियाना : गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके चार सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इसी तरह, दो अन्य मामलों में एक-एक आरोपी को काबू किया है ।
इस क्रम में थाना जीआरपी के इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बताया कि पहले मामले में में चोर गिरोह के 4 सदस्यों उमरपाल, सन्नी, राकेश, गौरव उर्फ साहिल को काबू किया किया है । इन आरोपियों के कब्जे से से दो तेजधार हथियार और एक चोरी का मोबाइल चोरी का मोबाइल का मोबाइल बरामद किए गए हैं।
दूसरे मामले में जिला संगरूर मलेरकोटला के रहने वाले खालिद को 3600 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। जबकि तीसरे मामले में तरनतारन के रहने वाले वाले वाले गुरपाल सिंह को एक देसी पिस्तौल 32 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस समेत काबू किया गया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी, जिसके बाद आगे का खुलासा होगा।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार
– सुनीलराय कामरेड