फैक्टरी से निक्कल व तांबा लूटने वाले छह चढे पुलिस के हत्थे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फैक्टरी से निक्कल व तांबा लूटने वाले छह चढे पुलिस के हत्थे

लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने फोक्ल प्वाइंट में एक फैक्टरी में हुई लूट की वारदात को हल करते हुए

लुधियाना : फैक्टरियों में निक्कल व तांबा इत्यादी लूटने की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने फोक्ल प्वाइंट में एक फैक्टरी में हुई लूट की वारदात को हल करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गैंग के तीन सदस्य फरार बताये जाते है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 5 व 6 जून की दरमयानी रात को एक फैक्टरी में घुसकर दस से बारह लोगों ने वहां रह रहे मजदूरों को बंदी बनाकर निकल,तांबा व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे। इस दौरान इन्होंने एक महिला के साथ दुष्कर्म भी किया था। जिस पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गश्त के दौरान एक छोटे हाथी पर कुछ लोगों को देखा तो इसमें से तीन लोग फरार हो गए जबकि बाकी लोगों को काबू कर लिया गया।

जिनकी पहचान राजा राम निवासी दुर्गा कालोनी लुधियाना, धमेंद्र साहनी निवासी ढंडारी खुर्द, सूरज निवासी ढंडारी खुर्द, मुहममद बसीर निवासी मोती नगर, सनौज निवासी प्रेम नगर व अली हसन निवासी मुस्लिम कालोनी शेरपुर कला लुधियाना के तौर पर हुई है जबकि फरार आरोपी धमेंद्र उर्फ लंबू, विनोद , चिंटू है।

गिरफतार आरोपियों ने बताया कि इन्होंने लूट का सामान मुहम्मद बासीर को बेच दिया है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस गिरोह का मास्टर माइंड पप्पू कबाडिया है। जिसने ही यह वारदात करवाई। इनके कब्जे से 40 किलो कापर की तार, कापर के हैँंगर 86 पीस, तांबे की तार साढे ख्चार किलो, बास्कटां 21 पीस, मोटर तीन, क्रोम लैड प्लेट दस पीस, निकल 55 किलो,एल्मूनियम प्लेटें 2 पीस, इलेक्ट्रानिक कंडा एक पीस व छोटा हाथी बरामद हुआ है। आरोपियों से और पूछताछ जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।