गायक सिद्धू मूसेवाला प्रकरण : हैड कांस्टेबल समेत 3 को भी संगरूर अदालत में दी अग्रीम जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गायक सिद्धू मूसेवाला प्रकरण : हैड कांस्टेबल समेत 3 को भी संगरूर अदालत में दी अग्रीम जमानत

बहुचर्चित गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की कुछ खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिमों के साथ सोशल मीडिया

लुधियाना-संगरूर :  बहुचर्चित गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की कुछ खाकी वर्दीधारी पुलिस मुलाजिमों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बाद उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन धूरी में दर्ज मामले के संबंध में आज सेशन जज गुरप्रताप सिंह की अदालत ने हैड कांस्टेबल गगनदीप समेत इंद्रबीर सिंह ग्रेवाल और कर्म व सुखबीर को अग्रीम जमानत दे दी। उल्लेखनीय है कि अदालत इस मामले में 4 पुलिस मुलाजिमों और 5 व्यक्तियों को पहले ही अग्रीम जमानत दे चुकी है। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अदालत ने इनको पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख मुकरर की है। 
उधर रिहायशी स्थल मानसा के नजदीक गांव मूसा में पंजाबं पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। हालांकि सिद्धू मूसेवाला कहां है, किसी को अता-पता नहीं।  स्मरण रहे कि 4 मई को गांव धनौला पुलिस द्वारा भडबड़ के खुले मैदान में इकटठे होकर एके-47 राइफलों से फायर करने के अतिरिक्त पुलिस के ट्रेनिंग मैदान लडडाकोठी की रेंज में पिस्तौल से निशानेबाजी करने के मामले में संगरूर और बरनाला पुलिस ने गायक समेत कई पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किए थे। इसी के चलते अलग-अलग संगीन धाराओं में बढ़ोतरी के लिए एक वकील द्वारा हाईकोर्ट में डाली गाई पाटीशन की सुनवाई  से पहले पटियाला रेंज के आईजी द्वारा हलफियां बयान दिया था कि गायक के खिलाफ बनती धाराएं लगा दी गई है।
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक गायक मूसेवाला गांव में ही छुपा हुआ है। उल्लेखनीय है कि उसकी मां गांव की सरपंच है। मामले की जांच कर रहे बरनाला जिले के एसपीडी रूपिंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुकदमे में शामिल पुलिस कर्मचारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई थी किंतु वे वहां नहीं मिले। उन्होंने बताया कि ये कर्मचारी डयूटी से गैर हाजिर चल रहे है।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।