लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने बुलंद आवाज से मामले को पंजाब से बाहर तबदील करने की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने बुलंद आवाज से मामले को पंजाब से बाहर तबदील करने की मांग की

इंसाफ पार्टी के लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि वह उस पुलिस अधिकारी की तहदिल

लुधियाना : पंजाब के बहुचर्चित बहुकरोड़ी सिटी सेंटर घोटाले के मुख्य शिकायत कर्ता सेवामुक्त विजिलेंस अधिकारी कंवलजीत सिंह संधू ने उच्च पुलिस अधिकारियों और उच्च प्रभावशाली शख्सियतों द्वारा विजिलेंस द्वारा केस को रदद किए जाने के लिए अदालत में दायर रिपोर्ट के समर्थन में बयान देने के लिए दबाव डालने के गंभीर आरोप लगाएं तो टीम इंसाफ पार्टी के लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि वह उस पुलिस अधिकारी की तहदिल तारीफ करते है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर खड़ा है।

उन्होंने कहा कि वक्त आने पर उनकी पूरी सपोर्ट उस अधिकारी को होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस केस को ऊपर और अंजाम तक ले जाएंगे। चाहे दोषियों के खिलाफ उन्हें लड़ाई कहीं भी लडऩी पड़े। बैंस ने कंवरजीत सिंह संधू के बारे में बोलते कहा कि अभी तक वह उन्हें व्यक्तिगत नहीं मिले। किंतु कंवलजीत ने अदालत के आगे पूरी सच्चाई खोलकर बहुत बढिय़ा काम किया है। बैंस ने अन्य अधिकारियों को कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खुलकर बोलने वाले अधिकारियों और मुलाजिमों का वह पूरा साथ देंगे।

स्मरण रहे कि कल ही लुधियाना के सिटी सेंटर घोटाले में उस वक्त जबरदस्त मोड़ आ गया जब विजिलेंस के पूर्व एसएसपी कंवलजीत सिंह संधू ने मामले की केंसिलेशन के लिए कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाए जाने का जिक्र करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए अदालत में पाटीशन दायर की, जिसपर आज सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 26 जुलाई को होंगी। इस मामले की सुनवाई लुधियाना के सेशन जज गुरबीर सिंह की अदालत में चल रही है। संधू ने सरकार की ओर से कथित तौर पर किसी झूठे मामले में फंसाने की आशंका जाहिर की है। बैंस के मुताबिक ऐसे में यदि संधू पर कोई झूठा मामला दर्ज होता है तो उनकी पार्टी सडक़ों पर उतरेगी।

बैंस ने कहा कि वह संधू से अभी तक मिले नही हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खेहरा से बात की और वे संधू का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में पंजाब की किसी भी अदालत में केस की सरकारी पक्ष की ओर से निष्पक्ष पैरवी सम्भव नहीं है, ऐसे में मामले को पंजाब से बाहर शिफ्ट किया जाना चाहिए।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।