‘सिख फार जस्टिस’ ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सांसद रवनीत बिटटू को दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘सिख फार जस्टिस’ ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सांसद रवनीत बिटटू को दी धमकी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह समेत लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू को सीधे तौर पर

लुधियाना : ‘ सिख फार जस्टिस’ द्वारा खालिस्तान को प्राप्त करने के लिए छेड़ी गई विदेशी मुहिम, ‘ रिफऱैंडम 20-20 ’ के सदस्यों द्वारा एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह समेत लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिटटू को सीधे तौर पर पुन: धमकियां दी गई है। इन धमकियों से संबंधित एक वीडियो सिख फार जस्टिस द्वारा अपने फेसबुक और टवीटर के खातों में पाया गया है।

10 जून को केलीफोर्निया में घल्लूघारा दिवस से संबंधित निकाली गई रिमेंमबरस डे फ्रीडम रैली मार्च के अवसर इस मुहिम के सदस्यों द्वारा संस्था के गुरूपतवंत सिंह पन्नू और अन्य की उपस्थिति में दिए गए भाषण की इस वीडियों में एक प्रवक्ता द्वारा खालिस्तान की लहर का समर्थन कर रही संस्थाओं का धनयवाद करते हुए मुख्य तौर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. बेअंत सिंह के पौते और लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिटटू पर निशाना साधा गया है। इसके साथ ही मोजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी धमकियों भरे लहजे में वारनींग दी गई है। बिटटू को उसके दादा और पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पर हुए प्राणघातक हमले की याद को ताजा करवाते हुए कहा गया है कि याद रखा जाएं कि पूर्व मुख्यमंत्री की पहचान पांव में पहने बूटों से ही हुई थी।

स्मरण रहे कि ‘ सिख फार जस्टिस’ द्वारा कैप्टन अमरेंद्र सिंह और रवनीत बिटटू के अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल समेत कई सियासी आगुओं के विरूद्ध बयानबाजी करते हुए लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी संबंध में रवनीत सिंह बिटटू ने कहा था कि जो खालिस्तान की मांग कर रहे है, या इसके लिए ‘ रिफऱैंडम 20-20 ’ लहर चला रहे है, वह कनाडा या अमेरिका में ही खालिस्तान बना लें। लिगिल तौर पर कानूनी दायरे में रहकर दादे के रास्ते पर चलते हुए रवनीत बिटटू और उनके साथ ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह को संदेश देते वीडियो में कहा गया है कि खालिस्तान किसी जमीन के टुकड़े का नाम नहीं और खालिस्तान आप लोगों की छाती पर ही बनाया जाएंगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत यूएनओ को सिख 20-20 में बताएंगे कि खालिस्तान चाहिए। प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा कि पंजाब में खालिस्तान बनाया ही जाएंगा।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।