नवंबर-84 के सिख कत्लेआम पर राहुल गांधी के मामले को लेकर सिख फार जस्टिस और कांग्रेस हुई आमने-सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवंबर-84 के सिख कत्लेआम पर राहुल गांधी के मामले को लेकर सिख फार जस्टिस और कांग्रेस हुई आमने-सामने

NULL

लुधियाना  : खालिस्तानी समर्थकों समेत तमाम सिख कटटर पंथियों द्वारा एकजुट होकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 11 सितम्बर को अमेरिका स्थित दौरे के दौरान सैवरन एडोटेरियम इंटरनैशनल हाउस यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया (बरकले) में होने वाले अभिनंदन समारोह के दौरान कार्यक्रम के विरोध में सड़कों पर उतरने की आशंका है। इस विरोध के बीच कांग्रेसी सूत्रों का स्पष्ट कहना है कि कुछ मुटठीभर शरारती तत्वों के विरोध के कारण राहुल गांधी का दौरा रदद नहीं किया जा सकता। इस विरोध की परवाह किए बिना अप्रवासी कांग्रेस के नेताओं और तमाम कार्यकर्ता न्यूयार्क में होने वाले समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अंतिम रूपरेखा में जुटे हुए है।

जिक्रयोग है कि पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का सिख फार जस्टिस नामक खालिस्तानी समर्थकों ने भी पिछले साल कनाडा दौरे का कड़ा विरोध किया था। खालिस्तानी समर्थक आतंकवादियों द्वारा कैप्टन को जान से मार देने की धमकी के मध्यनजर अमरेंद्र सिंह ने भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था। जिसका परिणाम पिछले जून माह के दौरान पंजाब के अलग-अलग छोटे-बड़े शहरों में 40 के करीब आजाद देश मांगने की आड़ में सिख फार जस्टिस ने होर्डिग लगवाएं थे, जिसपर भिंडरावाले और श्री अकाल तख्त साहिब की फोटो छपी थी। हालांकि अमरेंद्र सिंह के आदेश उपरांत पंजाब पुलिस ने कड़ा रूख अपनाते हुए रातों-रात इन होर्डिंगों को दीवारों से उतरवाकर होर्डिंग बनाने और लगाने वालों पर मामला दर्ज कर दिया था।

दूसरी तरफ अब इंडियन ओवरसिज कांग्रेस (यूएसए) के पंजाब चैप्टर ने भी 20 सितम्बर को न्यूयार्क स्थित प्रसिद्ध टाइम स्केयर में मैरियट होटल में राहुल गांधी के सम्मान में कार्यक्रम रख लिया है। पंजाब चैप्टर के अध्यक्ष गुरमीत सिंह गिल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष फुमन सिंह ने भी इस संबंध में पोस्टर छपवाकर अप्रवासी कांग्रेसी नेताओं को भेज दिए है ताकि राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें। अप्रवासी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर अप्रवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। स्मरण रहें कि पिछली बार जब कैप्टन अमरेंद्र सिंह स्वयं अमेरिका दौरे पर गए थे तो उस वक्त भी अप्रवासी कांग्रेसी नेताओं ने उनका सम्मान बहुत जोरशोर से किया था। फिलहाल कैप्टन ने अप्रवासी कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने के निर्देश दिए है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।