सिख आगु ने ठेके से खरीदी बीयर तो श्री अकाल तख्त साहिब से मिली धार्मिक सज़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिख आगु ने ठेके से खरीदी बीयर तो श्री अकाल तख्त साहिब से मिली धार्मिक सज़ा

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सक्रिय सदस्य रहे सिख आगु परमजीत सिह चंडोक ने साधारण सिख की भांति

लुधियाना-अमृतसर : दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सक्रिय सदस्य रहे सिख आगु परमजीत सिह चंडोक ने साधारण सिख की भांति हाथ जोड़े श्री अकाल तख्त साहिब के फसीले से सुनाई गइ धार्मिक सजा को परवान करते हुए अपने गुनाह को कबूल किया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व अन्य सिंह साहिबान के सामने चंडोक पेश हुए और अपनी गलती को स्वीकार किया। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने चंडोक को श्री अकाल तख्त साहिब की ड्योढी से समस्त संगत के सामने धार्मिक सजा सुनाई।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से जारी हुक्मनामा के अनुसार चंडोक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में तीन दिन और तीन दिन गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में एक-एक घंटा संगत के जोड़े साफ करेंगे और गुरुद्वारा साहिब में तीन दिन रोज एक-एक घंटा कीर्तन श्रवण करेंगे। धार्मिक सजा पूरी करने के बाद चंडोक अखंड पाठ साहिब का पाठ करवा कर 5100 रूपए की देग चढ़ाकर श्री अकाल तख्त पर पेश होकर माफी के लिए अरदास करवाएंगे। चंडोक ने धार्मिक सजा को स्वीकार करते हुए इसे पूरा करने की बात कही।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि एक वीडियो में चंडोक ठेके से शराब की बोतल खरीदते दिख रहे है, इसी संदर्भ में संगत द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब पर भेजी गई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 5 सिंह साहिबान की बैठक में चंडोक को तलब किया गया था और उन्होंने स्वीकार किया कि ठेके से एक बीयर की बोतल खरीदी थी, ना की सेवन के लिए। 
परमजीत सिंह चंडोक के खिलाफ काफी समय से श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायतें पहुंच रही थीं। सिख कौंसिल इंटरनेशनल की महिला सदस्यों ने चंडोक के खिलाफ श्री अकाल तख्त पर पहुंच कर लिखित शिकायत दी थी। सोशल मीडिया पर चंडोक का एक ठेके से शराब लेने वीडियो वायरल हुआ था। 
वहीं एक महिला के साथ गाड़ी में बैठे होने का वीडियो वायरल होने के बाद चंडोक चर्चा में आए थे। चंडोक पर आरोप थे कि वह महिलाओं के साथ भी कथित रूप में भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। चंडोक ने सिंह साहिब के समक्ष पेश होकर अपने पर लगे आरोपों को स्वीकार किया। दूसरी ओर अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष व दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि चंडोक को अब दिल्ली कमेटी के सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं है, इसलिए चंडोक को पद से त्यागपत्र देना चाहिए।
– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।