सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज, AAP के राज्यसभा उम्मीदवारों को बताया दिल्ली के रिमोट कंट्रोल की बैटरियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धू ने केजरीवाल पर कसा तंज, AAP के राज्यसभा उम्मीदवारों को बताया दिल्ली के रिमोट कंट्रोल की बैटरियां

राज्यसभा में आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा पांच उम्मदीवारों के चयन को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

राज्यसभा में आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा पांच उम्मदीवारों के चयन को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने निशाना साधा है। सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरियां, झिलमिलाती हैं….. हरभजन अपवाद हैं, बाकी बैटरियां हैं और पंजाब के साथ विश्वासघात है।  


‘आप’ ने इन नामों का किया है ऐलान

गौरतलब है कि ‘आप’ ने राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए पांच नामों का ऐलान किया है। जिसमे पंजाब ईकाई के सह-प्रभारी राघव चड्ढा, अशोक मित्तल, दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और क्रिकेटर हरभजन शामिल है। इन पांच नामों से से अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा का ‘आप’ से कोई राजनितिक नाता नहीं रहा है। अशोक मित्तल और । अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। इसके अलावा संजीव अरोड़ा बड़े उद्योगपति हैं।
अप्रैल में समाप्त हो रहा है सांसदों का कार्यकाल
हरभजन सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि, वह खेलों और खेल से जुड़ी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। हरभजन को पंजाब के नए सीएम भगवंत मान का करीबी माना जाता है। नौ अप्रैल को राज्यसभा में पांच सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।