CBI और NIA जांच की मांग को लेकर सिद्धू मुसेवाला के पिता का CM मान को पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBI और NIA जांच की मांग को लेकर सिद्धू मुसेवाला के पिता का CM मान को पत्र

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बेटे की हत्या मामले में CBI और NIA द्वारा कराए जाने कराए जाने की मांग की है। वहीं मुख्यमंत्री मान ने सिंगर की हत्या मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा कराए जाने का ऐलान किया है।
हाईकोर्ट के सिटिंग जज करेंगे हत्या के मामले की जांच
मूसेवाला की हत्या पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सुरक्षा में कमी और जवाहदेही तय करने के पहलुओं पर पहले ही उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेंगे कि मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए।
पत्र में क्या बोले पिता बलकौर सिंह?
सिद्धू के पिता ने मुख्यमंत्री मान को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उन पुलिस अफसरों से जवाब तलब किया जाए जिन्होंने उनके बेटे शुभदीप सिद्धू की पुलिस सुरक्षा को लेकर समीक्षा की थी। सिद्धू के पिता ने डीजीपी पंजाब पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे ने अपनी मेहनत से पूरे पंजाब का नाम दुनिया में रोशन किया लेकिन डीजीपी पंजाब ने उसकी हत्या को गैंगवार के साथ जोड़कर पेश किया। डीजीपी पंजाब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। 
पत्र की शुरुआत में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने लिखा कि उनको अपने बेटे की हत्या का इंसाफ चाहिए। सिद्धू की मां मुझसे बार-बार पूछ रही है कि मेरा बेटा घर कब वापस आयेगा। मैं अपने बेटे की मां को क्या जवाब दूं। उन्होंने मुख्यमंत्री से बेटे की मौत के मामले में सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है।
बता दें कि पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिंगर को मुहैया करायी गयी सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा वापस लेने के एक दिन बाद यह घटना घटी। सिंगर पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।