Sidhu Moose Wala Murder News: मृतक मूसेवाला के घायल दोस्तों की बढ़ाई गई सुरक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidhu Moose Wala Murder News: मृतक मूसेवाला के घायल दोस्तों की बढ़ाई गई सुरक्षा

पंजाब पुलिस ने दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के घायल दो दोस्तों की सुरक्षा

 पंजाब पुलिस ने दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के घायल दो दोस्तों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ये दोनों दोस्त 29 मई को हुए हमले के वक्त कार के अंदर मौजूद थे।
मूसेवाला के दोस्त है अहम चश्मदीद गवाह
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कि वे घटना के अहम चश्मदीद गवाह हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत के साथ मानसा जिले के जवाहरके गांव जा रहे थे, जहां उनपर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिसमें उनकी मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद उनके 2 दोस्त बुरी तरह घायल हो गए।
1654083752 fffffff
मूसेवाला के दोस्तों का इलाज अस्पताल में चल रहा 
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्तों का इलाज लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा हैं। उनमें से एक के हाथ में गोली लगी थी, जबकि दूसरे को जांघ पर गोली लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। सूत्रों ने कहा कि जिस वार्ड में वे भर्ती हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।