Siddu Moosewala News : आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे सिद्धू के परिजन, CBI जांच की कर सकते हैं मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Siddu Moosewala News : आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे सिद्धू के परिजन, CBI जांच की कर सकते हैं मांग

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिजनों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और इस मामल

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजन आज चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री शाह आज चंडीगढ़ जाने वाले हैं वहीं होटल जे मेरियट में मुलाकात यह मुलाकात होगी। जिसके लिए उनके परिजन मनसा गांव से निकल चुके हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिजनों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और इस मामल की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग की थी। आज मुलाकात में भी वे अपनी इस मांग को रख सकते हैं।  
कल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की थी मुलाकात
इससे पहले शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सिद्धू से मुलाकात की थी। हालांकि उनकी इस मुलाकात के दौरान वहां मौजूद लोगों ने आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इससे पहले सुबह कुछ लोगों ने सिद्धू के परिजनों से मिलने गए आप विधायक का भी प्रदर्शन किया था जिस कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था। उसके बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई जिसके बाद सीएम मान ने मुलाकात की।

1654320860 siddhu

लॉरेंस विश्नोई ने कबूला, मेरे गैंग के सदस्यों ने ही की है सिद्धू की हत्या
बता दें कि, सिद्दू मूसेवाला की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है, और इस मामले में कुछ लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है। इस बीच दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने पूछताछ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बयान दिया है कि, उसी की गैंग के सदस्यों ने सिद्धू की हत्या की है। इस बीच हरियाणा के फतेहाबाद में इस हत्याकांड के कुछ आरोपी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस को सूचना मिली है कि, मूसेवाला की हत्या के आरोपी नेपाल में छिपे हो सकते हैं, और उन्हें पकड़ने की लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम नेपाल जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।