श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागम में शामिल होंगे PM मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागम में शामिल होंगे PM मोदी

समूची मानवता के लिए समाज सुधारक के तौर पर पहचाने जाने वाले सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक

लुधियाना-अमृतसर : समूची मानवता के लिए समाज सुधारक के तौर पर पहचाने जाने वाले सिखों के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां पंजाब समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां जोरो पर है। 
इसी क्रम में पंजाब के इतिहासिक और पावन स्थल सुलतानपुर लोधी, जहां श्री गुरूनानक देव जी ने अपने कार्यकाल का सबसे लंबी अवधि का वक्त गुजारा था, उसी स्थल पर 12 नवंबर 2019 को गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में रखे गए मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण दिया है। दिल्ली में हुई प्रधानमंत्री के साथ एक व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा। 
एसजीपीसी अध्यक्ष भाई लोंगोवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की समस्त तैयारियों की जानकारी हासिल करके प्रशंसा की और मुख्य समारोह में शामिल होने का आमंत्रण परवान किया। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और सांसद सुखबीर सिंह बादल के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल, वरिष्ठ अकाली आगु स. बलविंद्र सिंह भुंदड़, दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. मनजिंद्र सिंह सिरसा और तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. अवतार सिंह हित भी मोजूद थे। 
शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी ने गुरू साहिब जी के इतिहासिक पर्व को पूरे विश्व के लिए एक अलग विलक्षण अवसर करार दिया। लोंगोवाल के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा है कि जगत गुरू श्री गुरूनानक साहिब जी के मुबारक दिवस के अवसर में शामिल होना उनकी खुशनसीबी होंगी क्योंकि गुरू साहिब पूरी मानवा के लिए मार्ग दर्शक है। 
 – सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।