अफगानिस्तान में शहीद हुए सिखों की याद को समर्पित श्री दरबार साहिब में आरंभ हुए श्री अखंड पाठ साहिब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान में शहीद हुए सिखों की याद को समर्पित श्री दरबार साहिब में आरंभ हुए श्री अखंड पाठ साहिब

पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में बीते दिनों मानव बम धमाके में अपनी जानें कुर्बान करने वाले सिखों के

लुधियाना-अमृतसर : पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में बीते दिनों मानव बम धमाके में अपनी जानें कुर्बान करने वाले सिखों के वारिस परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए सिखों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा सिख संगत के सहयोग के साथ श्री दरबार साहिब जी -मंजी साहिब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब पाठ आरंभ किए गए। जिसकी शुरूआत के वक्त अरदास भाई सुलतान सिंह ने की और पावन हुकमनामा भाई हरमितर सिंह कथावाचक ने लिया।

इस अवसर पर शिरेामणि कमेटी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह, श्री दरबार साहिब के प्रबंधक स. जसविंद्र सिंह दीनपुर, अतिरिक्त मैनेजर स. राजिंद्र सिंह रूबी, स. हरप्रीत सिंह, स. बंधेर सिंह, स. निशान सिंह और स. जगतार सिंह समेत अन्य संगत भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह के मुताबिक आरंभ किए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग 5 जुलाई को होंगे और तत्पश्चात अफगानिस्तान में राष्ट्रपति को मिलने जा रहे काफिले पर आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए निर्दोष लोगों की अध्यात्मिक शांति के लिए अरदास की जाएंगी।

उधर एसजीपीसी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने इस आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए सिखों के परिवारिक सदस्यों को कमेटी की तरफ से एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि देने और उनके बच्चों की पढ़ाई का समस्त खर्च शिरोमणि कमेटी द्वारा करने का ऐलान किया गया। इसके साथ ही जख्मियों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि भी दी जाएंगी।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।