बहिबल कलां गोलीकांड में घिरे उमरानंगल पर शिरोमणि कमेटी मेहरबान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बहिबल कलां गोलीकांड में घिरे उमरानंगल पर शिरोमणि कमेटी मेहरबान

वर्ष 2015 में शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री की शह पर अंजाम दिए गए बहिबल कलां गोलीकांड में

लुधियाना-अमृतसर : वर्ष 2015 में शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री की शह पर अंजाम दिए गए बहिबल कलां गोलीकांड में सीट द्वारा गिरफतार किए गए पूर्व आईजी परमराज सिंह उमरानंगल जमानत पर बाहर आते ही आज श्री दरबार साहिब में उनके द्वारा रखवाएं गए श्री अखंड पाठ साहिब भी सवालों के घेरे में है।

पंजाब सरकार द्वारा बहिबल गोलीकांड में स्पैशल इंवेस्टीगेशन टीम द्वारा हिरासत में लेकर उमरानंगल को जेल भेज दिया गया था, तत्पश्चात वह 11 मार्च को जमानत पर पटियाला की केंद्रीय जेल से बाहर आएं। जमानत मिलने के उपरांत उमरानंगल ने पिछले दिनों दरबार साहिब परिक्रमा में श्री अखंड पाठ रखवाने के लिए शिरोमणि कमेटी प्रबंधकों से संपर्क किया।

पंजाब : अकाली दल की जड़े उखाडऩे लगे टकसाली, बादलों को दिए कई झटकें

कमेटी ने भी बादलों के इस चेहते अधिकारी क ो अधिक इंतजार नहीं करवाया बल्कि मेहरबानी करते हुए 16 मार्च को पाठ प्रकाश करवाने की तारीख दे दी। बहिबल कलां में गोली चलवाने पर सिखों का कत्ल करवाने के आरोपों में घिरे पंजाब पुलिस के बरखास्त अधिकारी उमरानंगल ने 16 मार्च से 18 मार्च वाले दिन चुपचाप श्री दरबार साहिब में समर्थकों के साथ पहुंचकर अखंड पाठ साहिब रखवाने में कोई मुश्किल नही आई।

पंथक सूत्रों के मुताबिक उमरानंगल को बड़ी तेजी सेे दी गई अखंड पाठ करवाने की तारीख की इजाजत शंका के घेरे में है क्योंकि दरबार साहिब कोम्पलैक्स में अखंड पाठ बुक करवाने के लिए क ई-कई महीनों और वर्षो का इंतजार करना पड़ता है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।