शिरोमणि कमेटी सदस्यों ने प्रधान और अन्य पदाधिकारियों के चुनने के अधिकार सुखबीर बादल को सौंपे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिरोमणि कमेटी सदस्यों ने प्रधान और अन्य पदाधिकारियों के चुनने के अधिकार सुखबीर बादल को सौंपे

NULL

लुधियाना-अमृतसर : दुनियाभर में सिखों के अधिकारों के लिए लडऩे का दावा करने वाली शिरोमणि कमेटी (बादल दल) से संबंधित सदस्यों ने कमेटी पदाधिकारियों के बारे में फैसले का अधिकार पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल को सौंप दिए। सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों ने प्रधान के चुनाव संबंधित बुधवार को श्री अमृतसर में होने वाले इजलास को लेकर सुखबीर सिंह बादल द्वारा शिरोमणि कमेटी सदस्यों के साथ आज एक अहम बैठक की। इस बैठक में मौजूदा एसजीपीसी प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर, पूर्व प्रधान अवतार सिंह मक्कड़, बीबी जगीर कौर और पूर्व केबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा समेत एसजीपीसी के मौजूदा सदस्य उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भी शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान अब सुखबीर सिंह बादल की पर्ची से ही निकलेगा। इससे पहले बड़े बादल प्रकाश सिंह भी इस प्रकार के फैसले लेने के चलते चर्चित रहे थे। आज श्री दरबार साहिब स्थित तेजा सिंह समुंद्री हाल में हुई शिरोमणि कमेटी सदस्यों की बैठक के दौरान पार्टी प्रधान का एक घंटे से इंतजार कर रहे 120 के करीब कमेटी सदस्यों ने 30 मिनट खामोश रहकर पार्टी प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा और कमेटी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर के विचारों से सहमत होकर हां जी, जी हां की मुद्रा में सिर हिलाते नजर आएं। शिरोमणि पदाधिकारियों की 29 नवंबर को होने वाली वार्षिक चुनावों से पहले कमेटी प्रधान समेत जरनल इजलास में सीनियर उपाध्यक्ष, जूनियर उपाध्यक्ष , महासचिव और कार्यकारिणी कमेटी के 11 सदस्यों का चुनाव किया जाना है। सुखबीर सिंह बादल के पहुंचने से पहले कमेटी के 3 पूर्व प्रधान स. अवतार सिंह मक्क ड़, बीबी जगीर कौर और प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर समेत अन्य ने शिरोमणि कमेटी सदस्यों को आग्रह किया कि पार्टी हितों और पदाधिकारियों के चुनाव संबंधित सभी अधिकार सुखबीर सिंह बादल को सौंप दिए जाने चाहिए।

सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रधान चुनने के समस्त अधिकार जयकारों के साथ सुखबीर सिंह बादल को सौंप दिए। शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज अपने समूह से संबंधित शिरोमणि कमेटी की एक अहम बैठक अमृतसर में आमंत्रित की गई थी। शिरोमणि कमेटी के मौजूदा सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल के पास इस वक्त बहुमत हासिल है परंतु वर्तमान हालात के मध्यनजर जरनल इजलास में विरोधी पक्ष द्वारा एकजुट हेाकर अपना प्रत्याशी खड़ा किए जाने की संभावनाएं है। इसी चुनौती से निपटने के लिए शिरेामणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पिछले 3 दिनों के दौरान शिरोमणि कमेटी के मालवा, माझा और दोआबा से संबंधित एसजीपीसी सदस्यों से पिछले 3 दिनों के दौरान अलग-अलग बैठकें करके रणनीति बनाई है। बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सुखबीर ने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी सदस्यों ने इस बार भी उनको अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करने के अधिकार दिए है। जो भी सदस्यों की भावनाएं है उनके अनुसार ही नया अध्यक्ष होगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।