शिरोमणि अकाली दल ने बीज घोटाले की जांच को बनी एसआईटी रदद की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिरोमणि अकाली दल ने बीज घोटाले की जांच को बनी एसआईटी रदद की

शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की विशेष बैठक के दौरान पार्टी प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की विशेष बैठक के दौरान पार्टी प्रधान और पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुखबीर सिंह बादल ने महत्वूपर्ण बैठक के उपरांत सर्वसहमति से पंजाब सरकार द्वारा बीज घोटाले को बनी विशेष जांच कमेटी एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को खारिज करते हुए इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो  से कराए जाने की मांग की है। उन्होंने एसआईटी को सिरे से रदद करते कहा कि यह केवल आंखों में धूल झोंकने वाला सरकारी कदम है। बादल ने यह भी कहा कि इस मामले में दर्ज एफआईआर के दौरान बेहद मामूली धाराएं लगाई गई है। 
सुखबीर बादल ने राज्य में लॉकडाउन और कफर्यू के दौरान बिक रही नकली शराब का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य को 6500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। सुखबीर ने कैप्टन सरकार पर राशन घोटाला करने का भी आरोप लगाया, कहा कि पंजाब में राशन वितरण ही नहीं किया गया। राशन गरीबोंं के घर पहुंचने के बजाय नेताओं के घर पहुंचा। उन्होंने बिजली बिलों को लेकर भी सरकार पर निशाना सादा कि सीएम अपने महल से बाहर निकलकर पब्लिक की सुध ले। उन्होने कहा कि अकाली दल सरकार को टयूबलों पर बिल नहीं लगाने देगा और डटकर विरोध होगा। 
सुखबीर बादल ने अपने चचेरे भाई व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर भी निशाना साधा। कहा कि मनप्रीत बादल को इसीलिए पार्टी से बाहर किया गया था क्योंकि वह केंद्र सरकार के दबाव में किसानों पर बिजली के बिल लगाना चाहते थे, लेकिन अब कैप्टन सरकार फिर किसानों पर दिल लगाकर उनकी आर्थिक कमर तोडऩा चाहती है।
सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।