अदाकारा शिल्पा शेट्टी हुई श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अदाकारा शिल्पा शेट्टी हुई श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : बालीवुड अदाकारा शिल्पा शैट्टी आज अचानक श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंची। इस दौरान शिल्पा ने पूर्ण श्रद्धा के साथ इलाही गुरबाणी का कीर्तन भी श्रवण किया। शिल्पा को सख्त सुरक्षा घेरे में श्री हरिमंदिर साहिब के एशिनल मेनेजर सुखबीर सिंह ने दर्शन करवाए। इस दौरान सूचना अधिकारी सरताज सिंह ने सिख इतिहास के संबंध में शिल्पा को जानकारी प्रदान की।

शिल्पा ने कुछ समय के लिए लंगर घर में सेवा की और लंगर भी चखा। फिल्म अदाकारा को पहचाने जाने पर लंगर में पंक्ति में बैठी संगत ने उठ-उठकर सैल्फी लेनी शुरू कर दी, इस दौरान मीडिया वालों के साथ भी काफी धक्का-मुक्की हुई। हालांकि शिल्पा शेटटी इत्मेनान से लंगर सेवा करते हुए श्रद्धालुओं के साथ बैठकर लंगर चखना चाहती थी परंतु ऐसा हो ना सका आखिर शिल्पा को लंगर के प्रबंधकों ने एक अलग कमरे में बिठाकर दाल-चावल, गोभी की सब्जी और चपाती के साथ खीर का प्रसादा चखाया।

उनकी लोकप्रियता के कारण संगत ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए काफी जद्दोजहिद भी की। शिल्पा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने के लिए आई है। सच्चखंड दरबार साहिब में माथा टेकने उपरांत उन्हें बहुत सुकून मिला।

उन्होने बताया कि उनके मन में दर्शनों के लिए काफी इच्छा थी। यहां आकर उन्होंने परिवार की सुख-शांति के साथ-साथ सरबत के भले के लिए अरदास की। श्री हरिमंदिर साहिब में उसे काफी शांति और आत्मक बल मिला है। उसने कहा कि वे एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही है। जल्दी ही वे जनता के सामने आएगी । वे पंजाबी फिल्म पर भी लेकर आ रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।