लुधियाना : पुलिस ने अय्याली चौक के निकट अचानक एक घर में छापा मारा तो भौंचक्की रह गई। घर में एक किन्नर जिस्मफरोशी का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने वहां से तीन लड़कियों को भी बरामद किया है। पुलिस ने दीप, तीन लड़कियों व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना सदर एसएचओ सुखदेव सिंह के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फिरोजपुर रोड स्थित अय्याली चौक के निकट एक घर में जिस्मफरोशी का अड्डा चल रहा है। पुलिस ने अचानक वहां दबिश दी तो वहां मौजूद तीन युवतियां व दो अन्य व्यक्ति सकपका गए। गिरोह का सरगना दीप किन्नर है और शिमलापुरी लुधियाना का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके अलावा वहां से अमृतसर और कानपुर (उत्तर प्रदेश) की तीन युवतियों को भी काबू किया है। इसके अलावा गांव राजवना (लुधियाना) निवासी व्यक्ति सुखविंदर सिंह को भी वहां मौजूद था। पुलिस ने सभी को गिरफ्त में ले लिया है।
एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपित किन्नर दीप काफी समय से देह व्यापार का अड्डा चला रहा था। वह अन्य शहरों में रहने वाली युवतियों से संपर्क करता था और उन्हें देह व्यापार का धंधा करने के लिए घर बुला लेता था।
दीप सिंह ग्राहक से दो हजार रुपये लेकर युवती को पेश कर देता था। जिसमें से एक हजार रुपये दीप रखता था और एक हजार रुपये युवती को दे देता था। एसएचओ के अनुसार उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।