शिअद ने मुक्तसर के एसएसपी पर 'पक्षपात' का आरोप लगाया, स्थानांतरण की मांग की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिअद ने मुक्तसर के एसएसपी पर ‘पक्षपात’ का आरोप लगाया, स्थानांतरण की मांग की

NULL

पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से मुक्तसर के पुलिस प्रमुख मनजीत सिंह ढेसी के स्थानांतरण की मांग की है। पार्टी ने चिंता व्यक्त की है कि उनकी निगरानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।

पार्टी ने भारतीय चुनाव आयोग को दी शिकायत में आरोप लगाया कि मुक्तसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बीते साल पंचायत और जिला परिषद चुनावों में ‘पक्षपाती रवैया’ दिखाया था।

साम्प्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के खिलाफ FIR दर्ज

पार्टी के प्रवक्ता दलजीत सिंह ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया, ‘बीते साल ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में कई जगहों से मतदान केन्द्रों पर कब्जा करने और फर्जी मतदान की खबरें मिली थीं, ऐसी अधिकतर घटनाएं श्री मुक्तसर साहिब में हुई थीं।’

बयान में कहा गया है, Òशिअद समर्थकों को धमकाया गया और यहां तक कि उन्हें मतदान केन्द्रों से निकाल दिया गया।’
उन्होंने कहा कि ढेसी उस समय मुक्तसर के एसएसपी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।