18 साल बाद हुआ था पुलवामा हमले में शहीद हो गए जयमाल सिंह का बेटा, बोला- पापा जम्मू में ड्यूटी पर हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल बाद हुआ था पुलवामा हमले में शहीद हो गए जयमाल सिंह का बेटा, बोला- पापा जम्मू में ड्यूटी पर हैं

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 44 जवानों ने अपनी जान दे दी। इन्हीं जवानों में से एक जवान के घर शुक्रवार को गम का माहौल था। उस जवान का 5 साल का बेटा है और वह अपनी मां और दादी को रोता-बिलखता देखकर बहुत हैरान हो रहा था और परेशान भी।

pulwama attack

उसे छोटे से बच्चे को यह पता ही नहीं था कि उसके पंजाब के मोगा के घलोटी खुर्द गांव में उसके घर में क्या हो रहा था उसे उसका कोई अंदाजा नहीं था। उसे पांच साल के बच्चे को यह पता था कि उसके पिता इस समय जम्मू में ड्यूटी पर हैं और जल्द घर आएंगे। हम बात कर रहे हैं शहीद साआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल जयमाल सिंह की उम्र 44 साल की थी उनकी इस हमले में मौत हो गई।

बेटे ने कहा पाप वापिस आएंगे

गुरप्रकाश ने कहा, पापा जम्मू में हैं, जल्द ही वापस आएंगे। वह सीआपीएफ में हैं। वहां से हमारे लिए पैसे लाएंगे। गुरप्रकाश जयमाल सिंह के बेटे हैं और वह सीआरपीएफ में बस ड्राइवर थे।

1555522369 pulwama slain armyman son 759

जयमाल सिंह का एक ही सपना था कि वह अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दे सकें। पढ़ाई के लिए ही वह अपने परिवार के साथ इसी महीने के आखिरी में चंडीगढ़ शिफ्ट होने वाले थे। उन्होंने जालंधर में अपने बेटे गुरप्रकाश का दाखिला कॉन्वेंट स्कूल में करवा दिया था ताकि वह अपने बेटे को अच्छी पढ़ाई दें सकें। जयमाल सिंह अपनी घर की वित्तीय परेशानियों की वजह से ज्यादा नहीं पढ़ पाए थे और सेना में भर्ती हो गए थे।

1555522370 screenshot 10 7

जयमाल की पत्नी सुखजीत ने कहा, हम इस महीने के अंत में चंडीगढ़ शिफ्ट होने वाले थे। वह चाहते थे कि हमारा बेटा कक्षा 1 से नए स्कूल में पढ़ाई करे। हमारा बेटा हमारी शादी के 18 साल बाद कई मुश्किलियों से हुआ था। पूरी दुनिया में वह जिस इंसान से सबसे ज्यादा प्यार करते थे वह हमारा बेटा है। मुझे नहीं पता कि गुरप्रकाश अब अपने पिता के बिना कैसे जीएगा।

1555522370 screenshot 11 7

शहीद जयमाल सिंह ने पहले अपने भाई-बहनों को पढ़ाया और अब वह अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने चाहते थे। उनकी विवाहित बहन हरविंदर कौर ने कहा, सिर्फ मेरा बड़ा भाई ही था जिसने माता-पिता केसाथ लड़ाई करके मुझे आगे पढ़ाया था क्योंकि उन्होंने मेरी पढ़ाई 8वीं क्लास के बाद बेद कर दी थी। हमारा परिवार बहुत गरीब था जिसके लिए उन्होंने सेना एन्जॉय की और घर के खर्च में साथ दिया।

भारत सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ आतंकी हमला

गुरुवार को जयमाल ने सुबह 8 बजे अपनी पत्नी से बात की थी। सुखजीत ने कहा, उन्होंने मुझे बताया कि वह एक दूसरे ड्राइवर की जगह जा रहे हैं क्योंकि वह अपने बेटे की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर गया है। उन्होंने कहा वह बाद में बात करेंगे लेकिन बाद में फोन आया ही नहीं।

1555522370 1550172302 pulwama terror attackpti

सुखजीत ने कहा, वह और गुरुप्रकाश दिन में कम से कम 5-6 बार फोन पर बात करते थे। दोनों वीडियो कॉल पर घंटों तक बात करते थे और गुरुप्रकाश अपने दिन की सारी बातें अपने पापा को बताता था। जब वह दोनों एक साथ होते थे तो वह बहुत सारी सेल्फी खिंचवाते थे। इस घातक हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान और बाहरी ताकतों को दोषी ठहराने से पहले मैं अपनी ही सरकार से सवाल करना चाहती हूं कि कैसे विस्फोटक से भरा हुआ वाहन सीआरपीएफ के वाहनों के पास पहुंचने में सफल रहा। यह हमारी अपनी सरकार की लापरवाही और विफलता की वजह से हुआ है। क्या उनके पास कोई जवाब है कि मेरा 5 साल का बेटा अपने पिता के बिना कैसे रहेगा?

1555522370 modi 5

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।